25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फरजी प्रमाणपत्र बनाने का खुलासा

सुरसंड : इसुरसंड में गलत तरीके प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस-प्रशासन की टीम ने जहां सुरसंड स्थित पोद्दार ऑफसेट नामक कंप्यूटर दुकान में छापेमारी कर कंप्यूटर समेत उपकरण व कागजात जब्त किया है, वहीं इस बाबत थाने में सीओ ओम प्रकाश द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सुरसंड निवासी पिंकी देवी, उसके […]

सुरसंड : इसुरसंड में गलत तरीके प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस-प्रशासन की टीम ने जहां सुरसंड स्थित पोद्दार ऑफसेट नामक कंप्यूटर दुकान में छापेमारी कर कंप्यूटर समेत उपकरण व कागजात जब्त किया है, वहीं इस बाबत थाने में सीओ ओम प्रकाश द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सुरसंड निवासी पिंकी देवी, उसके पति सरोज राउत व पोद्दार ऑफसेट नामक कंप्यूटर दुकान के संचालक मुन्ना पोद्दार को आरोपित किया है.

सीओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त कंप्यूटर दुकानदार द्वारा फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाता था. पिंकी देवी नामक महिला का उसने फरजी आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया था. पिंकी देवी अपने पति सरोज राउत के साथ 8 सितंबर को सुरसंड चौक स्थित वसुधा केंद्र के संचालक नवीन कुमार कर्ण के यहां आधार कार्ड बनवाने गयी थी. वसुधा केंद्र के संचालक श्री कर्ण ने आवासीय प्रमाण पत्र के फर्जी होने का संदेह जताते हुए इसकी सूचना सीओ को दी थी.
श्री कर्ण द्वारा जब सरोज राउत से पूछा गया कि यह आवासीय कहां से बना तो उसने पोद्दार ऑफसेट के संचालक मुन्ना पोद्दार द्वारा 400 रूपये लेकर सीओ का फर्जी हस्ताक्षर व अंचल कार्यालय का नकली मुहर लगाकर देने की बात बतायी. पिंकी देवी के नाम से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या-040171043061605887 का मिलान आरटीपीएस काउंटर से किया गया तो निर्गत पंजी के पृष्ठ संख्या 112 के क्रम संख्या 7013 पर मोनिका का नाम दर्ज है. जबकि मोनिका, पति सुनील कुमार भारतीय, श्रीखंडी भिट्ठा बाजार के नाम से 23 नवंबर 2016 को अंचल कार्यालय द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है. आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने के फर्जीवाड़े की तहकीकात पुपरी डीएसपी पंकज कुमार ने खुद पोद्दार ऑफसेट में पहुंच कर की.
इस दौरान कंप्यूटर से संबंधित उपकरण को जब्त कर लिया. वहीं तीनों के खिलाफ सीओ ने थाने में मामला दर्ज कराया. छापेमारी के दौरान डीएसपी श्री कुमार के साथ थानाध्यक्ष अजय कुमार, सीओ ओमप्रकाश, दारोगा खुर्शीद आलम व जेके सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें