34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा जंकशन पर वाइ-फाइ सेवा शुरू

कवायद. छपरा स्टेशन होगा हाइटेक, लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे छपरा (सारण) : ‘ए’ वन क्लास के स्टेशनों की सूची में शामिल छपरा जंकशन वाइ-फाइ से लैस हो गया है और गुरुवार से यह काम करने लगा. अब यहां से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति मिनटों में ही जान ले रहे हैं. […]

कवायद. छपरा स्टेशन होगा हाइटेक, लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

छपरा (सारण) : ‘ए’ वन क्लास के स्टेशनों की सूची में शामिल छपरा जंकशन वाइ-फाइ से लैस हो गया है और गुरुवार से यह काम करने लगा. अब यहां से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति मिनटों में ही जान ले रहे हैं. गुरुवार को रेलवे के कई कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने भी वाइ-फाइ सुविधा का लाभ लिया और जानकारी ली. देर शाम छपरा जंकशन पहुंचे रेल मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप ने भी स्टेशन पर शुरू किये गये वाइ-फाइ सेवा की जांच की. इस दौरान उनके साथ मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार वाजपेयी भी मौजूद थे. डीआरएम ने यहां सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया
और शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही छपरा जंकशन हाइटेक होने लगा है. यहां नवीनतम तकनीक पर आधारित आधुनिक सुविधाएं बहाल की जा रही है. यदि आपके पास भी एंड्रॉएड मोबाइल फोन है आप ट्रेन का लोकेशन लेना चाहते हैं तो टेंशन न लें और जंकशन के वाइ-फाइ का लाभ लेते हुए ट्रेन को लोकेशन प्राप्त कर लें. नेट सर्फिंग भी बेहतर ढंग से कर सकते हैं. पहले कोई रेलवे इन्फॉर्मेशन से संबंधित ऐप डाउनलोट कर लें,
फिर अपने मोबाइल में मौजूद वाई-फाई सुविधा को ऑन कर लें. वाइ-फाइ ऑन होते ही आपका मोबाइल हाइस्पीड नेटवर्क को अपने आप प्राप्त कर लेगा और काम करना शुरू कर देगा. फिर आप बिना कोई डाटा खर्च होने की चिंता किये नेट सर्फिंग कर ट्रेनों का पता मिनटों में लगा लेंगे. इंक्वायरी से अधिक अप टू डेट आप हो जायेंगे. मोबाइल से पता चल जायेगा कि ट्रेन कहां है, कब खुलेगी, आरक्षण के लिए बर्थ है कि नहीं इतना ही नहीं और रेलवे संबंधित ढेर सारी जानकारियां हासिल कर सकेंगे. ‘गूगल’ के सहयोग से छपरा जंकशन पर हाइस्पीड वाइ-फाइ की सुविधा बहाल हो गयी है. हाइ स्पिड वाइ-फाइ डिवाइस को इंस्टॉल करने वाले कर्मियों ने बातचीत के क्रम में बताया कि जंकशन व परिसर में कुल 29 डिवाइस लगे हैं. सभी प्लेटफॉर्म पर डिवाइस लगाने का काम पूरा हो गया है. सभी वांछित कार्यालयों में भी लगा दिये गये हैं. कुल पांच प्लेटफॉर्म पर 21 डिवाइस लगाये गये हैं. वहीं शेष आठ डिवाइस वेटिंग रूम, आरक्षण काउंटर, पूछताछ कार्यालय समेत अन्य जगहों पर लगाये गये हैं. गूगल द्वारा लगाया गया यह हाइस्पिड डिवाइस का नेटवर्क रेंज काफी हाई है. यह 45 मीटर की परिधि में काम कर रहा है. यानि जंकशन पर आप जहां भी खड़े हो आपके चारों ओर जहां तक 45 मीटर का रेंज होगा. कोई पासवर्ड की जरूरत नहीं : एक सवाल आपके मन में यह भी उठ रहा होगा कि वाइ-फाइ को यूज करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. पर जंकशन पर कोई पासवर्ड की जरूरत नहीं. मोबाइल के वाइ-फाइ को ऑन करते ही मोबाइल नंबर मांगेगा. फिर चार अंक कोड वाला मैसेज आयेगा और कोड डालते ही आप नेट से जुड़ जायेंगे.
यह था करार, जिस पर हुआ काम : प्रधानमंत्री के गूगल मुख्यालय का दौरा करने के बाद भारतीय रेलवे व रेल टेल से गूगल का करार हुआ था. इस करार के तहत देश के 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस करने पर सहमति बनी थी. 2016 के अंत तक अति व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल 100 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा बहाल करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें छपरा भी शामिल था.
सीसीटीवी कैमरा जल्द होगा चालू : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. सुरक्षा नियंत्रण कक्ष प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थापित किया गया है. सभी सीसीटीवी कैमरों को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जा रहा है. संभव है एक सप्ताह के अंदर छपरा जंकशन पर सीसीटीवी कैमरा काम करने लगेगा. लगभग 60 से अधिक स्थानों पर आधुनिक तकनीक के उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है. प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर पांच तक यह लगाया गया है. फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग काउंटर, प्रवेश निकास द्वार, प्रतिक्षालय समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा सकेगी.
29 वाइ-फाइ डिवाइस लगे , 45 मीटर की परिधि में काम कर रहा है वाइ-फाइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें