38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जंक्शन पर दशहरे को लेकर बढ़ी यात्रियों की भीड़

छपरा(सारण) : दशहरा व मुहर्रम को लेकर स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गयी है. स्टेशन पर अचानक बढ़ी भीड़ के कारण सोमवार को काफी देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सुबह के करीब आठ बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक प्लेटफाॅर्म नंबर दो, […]

छपरा(सारण) : दशहरा व मुहर्रम को लेकर स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गयी है. स्टेशन पर अचानक बढ़ी भीड़ के कारण सोमवार को काफी देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सुबह के करीब आठ बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक प्लेटफाॅर्म नंबर दो, तीन से चार-पांच पर जाने व चार-पांच से एक नंबर पर आने के लिए यात्रियों में फुट ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गयी.

खास कर डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस और अप आम्रपाली एक्सप्रेस के आगमन के समय एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए अचानक ब्रिज पर भीड़ बढ़ गयी. भीड़ के दौरान यात्रियों में धक्का-मुक्की होने लगी. मालूम हो कि कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है, जिससे वर्तमान समय में जो ट्रेनें चल रही हैं, उसी में सवार होने के लिए काफी भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ के कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी काफी परेशान रहे. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम के मौके यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है,

जिससे यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर बढ़ी है. वहीं एक साथ दो-तीन ट्रेनों का आगमन होने पर फुट ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ नियंत्रण व विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को संधारित करने के लिए रेलवे पुलिस तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें