36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शराब तस्करों के निशाने पर थे श्याम सुंदर

छपरा(सारण) : सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने शनिवार को दोपहर के समय सिपाही हत्याकांड की जांच की और छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रेल डीएसपी ने बताया कि साढ़ा ढाला के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हत्या कर एक सिपाही के […]

छपरा(सारण) : सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने शनिवार को दोपहर के समय सिपाही हत्याकांड की जांच की और छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रेल डीएसपी ने बताया कि साढ़ा ढाला के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हत्या कर एक सिपाही के शव को फेंक दिया गया था और प्रथम दृष्टया यह हत्या की घटना है. हत्या के कारणों तथा हत्या करनेवालों का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी शराब के धंधेबाज का हाथ है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि तीन चार महीने पहले सिपाही श्याम सुंदर मुखिया के साथ शराब के धंधेबाज ने मारपीट की थी. तीन दिन पहले भी एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कराने में श्याम सुंदर मुखिया ने अहम भूमिका निभायी थी, जिसके कारण हत्या कराने की आशंका है.
कई शराब के धंधेबाजों को पकड़वाने में निभायी थी अहम भूमिका : बिहार पुलिस के जवान श्यामसुंदर मुखिया ने शहर में शराब का धंधा करने वाले कई धंधेबाजों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभायी थी. नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर तीन में पदस्थापित सिपाही श्यामसुंदर लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहता था, जिसके कारण अपराधी व शराब के धंधेबाज उससे खौफ खाते थे. यहीं वजह है कि तीन-चार माह पहले
जोगिनिया कोठी के पास के एक शराब के धंधेबाज ने सिपाही को अकेला पाकर बेरहमी से पीट डाला था. उस समय शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल से छुटने के बाद वह पुन: शराब का धंधा करता था. ऐसी सूचना है कि जोगिनियाकोठी के निवासी एक बड़े शराब माफिया सिपाही श्याम सुंदर के पीछे काफी दिनों से पड़ा हुआ था और श्याम सुंदर की हत्या के मामले में शराब माफिया का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. बहरहाल इस मामले में छपरा कचहरी रेल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और रेल पुलिस इस मामले में काफी तत्परता के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन से पूरब रेलवे क्रॉसिंग के पास बिहार पुलिस के जवान की हत्या कर शव को फेंकने के मामले की जांच पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने की है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. इससे संबंधित प्राथमिकी रेल थाना छपरा कचहरी में दर्ज है. रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है और इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि सिपाही के परिजनों को नियमानुसार जो भी सहायता देने का प्रावधान है, वह दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को भी इस मामले में अलग से जांच करने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
हत्या की प्राथमिकी रेल थाने में दर्ज की गयी है. इसकी जांच हमने अपने स्तर से किया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है. इस मामले में रेल थानाध्यक्ष को कई बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
डॉ अखिलेश कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें