29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हादसे के विरोध में सात घंटे तक जाम

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत पतना प्रखंड में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सात घंटे तक सड़क जाम कर दिया. पतना : रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ स्थित नीचे चौक पर सोमवार की सुबह 6:30 बजे स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक व्यक्ति […]

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पतना प्रखंड में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सात घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ स्थित नीचे चौक पर सोमवार की सुबह 6:30 बजे स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हिरणपुर की ओर से स्कॉर्पियो जेएच 04 के 9430 बरहरवा की ओर आ रही थी. इसी दौरान विशनपुर निवासी नईम अख्तर (33 वर्ष) अपने घर से मोटरसाइकिल से केंदुआ की ओर आ रहा था.
जिसे तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सहित नईम अख्तर 20 फिट दूर जा गिरा. जिसे ग्रामीणों ने तुरंत केंदुआ स्थित शीतल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सक के इलाज करने के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बांस बल्ला लगाकर ग्रामीणों ने पतना-हिरणपुर पथ को अवरुद्ध कर दिया. केंदुआ बाजार के व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद कर दी. सूचना मिलने पर बरहरवा इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, बरहरवा सीओ नरेश कुमार मुंडा सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण स्कॉर्पियो के मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सीओ नरेश कुमार मुंडा ने ग्रामीणों को समझाते हुए मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये नकद दिया व विधवा पेंशन के अलावे अगर मृतक का नाम वंचित परिवार में है तो इंदिरा आवास प्राथमिकता के आधार पर देने का आश्वासन दिया. तब लगभग सात घंटे के बाद पश्चात जाम हटाया गया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदतारा बीवी के बयान पर स्कॉर्पियों के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना
ले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें