28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इओ को हटाने का प्रस्ताव पारित

सासाराम नगर पर्षद की बैठक में लिया गया निर्णय इओ पर पार्षदों ने लगाया जानकारी छिपाने व विकास में बाधक बनने का आरोप मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में उपमुख्य पार्षद ने की बैठक की अध्यक्षता सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) व पार्षदों के बीच का विवाद खुल कर सामने आ गया. […]

सासाराम नगर पर्षद की बैठक में लिया गया निर्णय

इओ पर पार्षदों ने लगाया जानकारी छिपाने व विकास में बाधक बनने का आरोप
मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में उपमुख्य पार्षद ने की बैठक की अध्यक्षता
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) व पार्षदों के बीच का विवाद खुल कर सामने आ गया. शनिवार को आहूत बैठक में स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति से नाराज पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही उनको हटाने का भी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया. इस संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थित व बोर्ड के कई निर्णयों के अनुपालन में शिथिलता बरतने से नाराज पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह के निंदा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इधर, पार्षद अतेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लगातार नगर पर्षद को क्षति पहुंचाने के साथ बोर्ड के निर्णयों के अनुपालन में कोताही बरती जा रही है.
शहर में बैरिकेडिंग में राशि का दुरुपयोग किया गया है. नगर पर्षद परिसर में चार नये वाहन खड़े हैं, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बाद में पता चलेगा कि नगर पर्षद को राशि का भुगतान करना पड़ रहा है. स्लम क्षेत्र की योजनाओं की गुणवत्ता की लगातार अनदेखी की जा रही है. बोर्ड के निर्णयों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण शहर में विकास कार्य की गति काफी धीमी हो गई है. 15 अगस्त से डोर-टू-डोर कचरा उठाव के निर्णय पर कार्यपालक पदाधिकारी ने अमल नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऐसे नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रहते नगर का विकास संभव नहीं है. बैठक में करीब 18 पार्षद उपस्थित हुए. गौरतलब है कि इओ ने आवास योजना पर विचार-विमर्श के लिए बोर्ड की बैठक आहूत की थी. इस बैठक में मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा. पर्षद अतेंद्र सिंह ने इओ के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि एक ओर इओ शिक्षकों के नियोजन का मामला इसलिए लटका होने की बात कहते हैं कि वर्तमान समय में मुख्य पार्षद कौन है कि स्थिति स्पष्ट नहीं है. सवाल उठता है कि मुख्य पार्षद की स्थिति स्पष्ट नहीं है, तो बैठक के पत्र में इओ ने मुख्य पार्षद शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें