26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहर के युवाओं ने लगाया नारा, सिनेमा हॉल जलेगा, जिसमें पद्मावती फिल्म चलेगी

आक्रोश. हाथों में तिरंगा व भगवा ध्वज लहराते युवाओं ने किया पद्मावती फिल्म का विरोध डेहरी (कार्यालय) : पद्मावती फिल्म के विरोध में शनिवार को क्षत्रिय युवा समाज व बजरंग दल के नेतृत्व में युवाओं ने एक विशाल विरोध जुलूस निकाला. एकता चौक डालमियानगर में जुलूस को हरी झंडी दिखाते हुए क्षत्रिय युवा समाज के […]

आक्रोश. हाथों में तिरंगा व भगवा ध्वज लहराते युवाओं ने किया पद्मावती फिल्म का विरोध

डेहरी (कार्यालय) : पद्मावती फिल्म के विरोध में शनिवार को क्षत्रिय युवा समाज व बजरंग दल के नेतृत्व में युवाओं ने एक विशाल विरोध जुलूस निकाला. एकता चौक डालमियानगर में जुलूस को हरी झंडी दिखाते हुए क्षत्रिय युवा समाज के सदस्य डब्बू सिंह ने कहा कि यह विशाल विरोध प्रदर्शन तो अभी एक झांकी है.अगर इस शहर में फिल्म को किसी भी हॉल में लगाया गया, तो उसका परिणाम बहुत ही बुरा निकलेगा. रैली का नेतृत्व कर रहे अंबूज सिंह,धर्मवीर सिंह आदि ने कहा कि क्षत्रिय समाज व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में निकाले गए इस विरोध महारैली के माध्यम से हम फिल्म निर्माता, वितरक व अभिनेताओं को यह चेतावनी देते हैं
कि महारानी पद्मावती हमारी मां के समान है और उस महान महारानी के विरोध में किसी भी प्रकार का फिल्म के माध्यम से प्रदर्शन को हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर शहर के किसी भी सिनेमाघर में उक्त फिल्म का प्रदर्शन किया गया, तो उस सिनेमा हॉल को जलने से कोई नहीं बचा सकता.एकता चौक से निकला जुलूस शहर के महत्वपूर्ण सड़कों से गुजरते हुए थाना चौक पहुंचा जहां से आंबेडकर चौक चूना भट्ठा होते पुनः डालमियानगर में आकर समाप्त हुआ. उक्त जुलूस में एक सौ से अधिक दो व चार चकिया वाहनों पर सवार शहर के युवा फिल्म के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. हाथों में तिरंगा व भगवा ध्वज लहराते जिधर से विरोध प्रदर्शन करने वालों का कारवां गुजरा उधर कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में शहर के अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा भी नारेबाजी की गई.जिधर से उक्त कारवां गुजरा उधर गगनभेदी नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. उक्त विरोध प्रदर्शन महारैली में युवा क्षत्रिय नेता सोनू सिंह,राणा प्रताप सिंह,टूटू सिंह,डिंपल सिंह,छोटू सिंह,लड्डू सिंह,लंबा सिंह,अजय सिंह,निर्दोष पांडे,बृजेश सिंह, विनोद सिंह,रंजीत दुबे,अनिल सिंह,समीर सिंह,ऋषि राज,गोपी जी आदि थे.
फिल्म से हटे विवादित अंश
बाबू कुंवर सिंह स्मारिका समिति के अध्यक्ष सह संयोजक विमल कुमार सिंह ने चित्तौड़ की रानी पद्मिनी पर बनी फिल्म पद्मावती का चित्रण किया है, जिसमें इसे हिंदू समाज तथा क्षत्रिय समाज का अपमान बताया गया है. स्मारिका समिति ने इसका विरोध किया और कहा कि विवादित अंशों को हटाया जाये, ताकि किसी धर्म जाति को ठेस नहीं पहुंचे. इतिहास के दायरे में रहकर किसी भी धर्म के ऊपर कहानी किसी अनुरक्त फिल्म का निर्माण करना चाहिए. फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को विवादित अंशों को हटा देना चाहिए, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. विरोध करनेवालों में संजय कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, श्याम सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भूत आला सिंह, राम इकबाल सिंह, कमल कुमार सिंह व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें