36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महद्दीगंज में युवाओं ने तैयार की पंडाल की मनमोहक डिजाइन

पांच लाख की लागत से बन रहा भव्य पंडाल गिरिडीह के कलाकार कर रहे निर्माण सासाराम नगर : शहर के महद्दीगंज के युवा खुद डिजाइन कर भव्य पंडाल का निर्माण करा रहे हैं. युवाओं के निर्देशन में गिरिडीह के पंडाल निर्माता छोटू मिस्त्री व टीम इसे अंतिम रूप देने में जुटी है. पंडाल के बीचो-बीच […]

पांच लाख की लागत से बन रहा भव्य पंडाल
गिरिडीह के कलाकार कर रहे निर्माण
सासाराम नगर : शहर के महद्दीगंज के युवा खुद डिजाइन कर भव्य पंडाल का निर्माण करा रहे हैं. युवाओं के निर्देशन में गिरिडीह के पंडाल निर्माता छोटू मिस्त्री व टीम इसे अंतिम रूप देने में जुटी है. पंडाल के बीचो-बीच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी.
50 फुट ऊंचा व 30 फुट चौड़ा पंडाल इस वर्ष शहर में आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के तीन तरफ प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करेगा. पूजा समिति को आस-पास के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी चंदा संग्रह करने में जुटे हैं. एक 20 वर्ष का युवा राहुल कुशवाहा के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी है. सभी युवा भारत स्वच्छता मिशन से बेहद प्रभावित है. इस वर्ष पूजा पंडाल के साथ कुछ अलग करने के लिए युवाओं की टीम प्रयास कर रही है.
पंडाल के समीप होगा रेडीमेड शौचालय : पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल कुशवाहा ने बताया कि हमारी कमेटी भारत स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनना चाहती है.
तीन दिन पंडाल देखने व पूजा अर्चना के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है. हमारा जिला संभवत : दो अक्तूबर को खुले में शौच मुक्त घोषित होगा. हमलोग इस बार पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग रेडीमेड शौचालय स्थापित करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और मिशन भी सफल रहे.
स्वयंसेवक करेंगे लोगों की सुरक्षा : उपाध्यक्ष बब्लु कुशवाहा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम मौजूद रहती है. इसके साथ हमारे स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. रेलवे लाइन समीप में होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है. एक टीम रेलवे ट्रैक पार करने से श्रद्धालुओं को रोकेगी.
उन्हें उचित रास्ते से पंडाल तक पहुंचने की व्यवस्था होगी. जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. वर्ष 1997 से हमारे यहां पूजा व पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिलता है.
इस वर्ष हमलोग कुछ अलग कर रहे है. इसमें कमेटी के नीरज कुमार, शशी रंजन वर्मा, योगेंद्र राज, चंचल कुमार, अमरजीत कुमार, प्रवीण कुमार, डब्लू, शेरबहादुर, राजू कुशवाहा, संजय कुशवाहा, करन कुमार, आदित्य कुमार, सोनू, सुमन, प्रमोद समीर, विकी, राजू करन, हेमंत, दुर्गेश, शैलेश, लालबाबु, पप्पु आदि हर कमियों को दूर करने के लिए बारीकी से नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें