32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की, कहा जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने की कार्य योजना बनायें

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही सभी उपायुक्तों व उप विकास आयुक्तों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने वर्ष 2019 तक राज्य के सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए कार्य योजना तैयार […]

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही सभी उपायुक्तों व उप विकास आयुक्तों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने वर्ष 2019 तक राज्य के सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्रामवार लक्ष्य तय किये जायें. साथ ही इसमें रोजगार सेवकों, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, मुखिया, पंचायत सेवकों की जिम्मेवारी तय करते हुए उन्हें लगाने को कहा है. इसके लिए विशेष रणनीति बनाने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2016-17 में नौ लाख शौचालयों का निर्माण करा लिया गया है, जो इसके पिछले वर्ष से तीन गुना अधिक है. चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य तय करने को कहा है. इसके लिए 2000 पंचायतों को चिह्नित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में राज्य के 12 और जिलों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. श्रीमती वर्मा ने फोटो अपलोड करने का काम तेज करने को कहा है.
रामगढ़ राज्य का पहला ओडीएफ जिला बना
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब 12 लाख शौचालय का निर्माण पूरे राज्य में किया जा चुका है. 600 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है. रामगढ़ राज्य का पहला खुले में शौच से मुक्त जिला बन गया है. यहां सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण हो गया है.
रामगढ़ में शौचालय निर्माण की स्थिति
प्रखंड शौचालय
चितरपुर 7435
दुलमी 10891
गोला 18987
मांडू 21126
पतरातू 14635
रामगढ़ 4649
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें