27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

43 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द, जैक ने की बड़ी कार्रवाई

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने फरजी तरीके से चल रहे 43 इंटर कॉलेजों की मान्यता (स्थापना अनुमति) समाप्त कर दी है. इनमें कुछ में नामांकन बंद था. जैक की मान्यता समिति की बैठक में इन कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. समिति की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की […]

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने फरजी तरीके से चल रहे 43 इंटर कॉलेजों की मान्यता (स्थापना अनुमति) समाप्त कर दी है. इनमें कुछ में नामांकन बंद था. जैक की मान्यता समिति की बैठक में इन कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. समिति की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जैक ने इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दिया है. इन कॉलेजों से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. राज्य में वर्तमान में 130 स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज हैं.
विभाग और जैक ने अलग-अलग करायी थी जांच : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के इंटर कॉलेजों और हाइस्कूलों की जांच करायी थी. जैक ने अपने स्तर से भी इनकी जांच की थी. जांच में पाया गया था कि राज्य में काफी संख्या में ऐसे स्कूल-कॉलेज चल रहे हैं, जिनके पास न तो भवन है और न ही शिक्षक. अधिकतर संस्थान के पास अपनी जमीन तक नहीं है. जैक की ओर से समय दिये जाने के बाद भी प्रबंधन ने ऐसे स्कूल-कॉलेजों को संसाधन युक्त नहीं किया. इसके बाद जैक ने इनकी मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर जैक ने ऐसे स्कूल-कॉलेजों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू कर दी. अगले चरण में लगभग दो दर्जन और स्कूल-कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी.
करीब 4000 परीक्षार्थी कराते थे शामिल
जिन कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गयी है, उनमें से अधिकतर कागज पर चल रहे थे. अधिकतर कॉलेज में विद्यार्थी नामांकन नहीं लेते थे. बिना कक्षा किये फरजी तरीके से परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराते थे. कोचिंग संचालक ही परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल कराने से लेकर पास कराने तक का ठेका लेते थे. कॉलेजों से लगभग चार हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते थे.
सबसे अधिक रांची के 13 कॉलेजों की मान्यता रद्द
रांची (13): आरडीपीएस इंटर कॉलेज कांटाटोली, तुपुदाना इंटर कॉलेज हटिया, रांची पब्लिक इंटर कॉलेज हटिया, जसपुरिया इंटर कॉलेज गेतलसूद, कैरियर सिक्योर इंटर कॉलेज, रामटहल इंटर कॉलेज तुरमुली, गोविंद राम कटारुका इंटर कॉलेज अरगोड़ा, एसीसी इंटर कॉलेज खलारी, लालू प्रसाद इंटर कॉलेज खलारी, इंडेन कॉलेज बोड़ेया, डॉ भीमराव अांबेडकर इंटर कॉलेज सिदरोल, वनांचल इंटर कॉलेज चुटिया, स्वर्णरेखा आदिवासी इंटर कॉलेज केसारो हजारीबाग (12): महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मटवारी, इंटर कॉलेज सिजुआ ईचाक, देवधारी मेहता इंटर कॉलेज रोमी पदमा, बुद्धा इंटर कॉलेज सिंदुर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बरकट्ठा, हजारीबाग इंटर कॉलेज, संत कोलंबस कोलेजिएट इंटर कॉलेज, संत कबीर दास इंटर कॉलेज सिलवार खुर्द, उज्जवल इंटर कॉलेज, संजीवनी इंटर महिला कॉलेज हजारीबाग, गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज करमा, चाणक्य इंटर कॉलेज .
जमशेदपुर (07): गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज साकची, जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज घाटशिला, स्टील सिटी कॉलेज जमशेदपुर, डेफोडिल्स इंटर कॉलेज बारीडीह, जिनियस इंटर कॉलेज बिष्टुपुर, प्रणवानंद सेंटेनरी इंटर कॉलेज फॉर गर्ल्स जमशेदपुर, अष्टकोशी इंटर कॉलेज भालुक पातड़ा.
धनबाद (03): महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज झरिया, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रतनपुर टुंडी, साहू प्रीमियर इंटर कॉलेज मैथन मोड़ कुमारधुबी.
रामगढ़ (02): डिवाईन आेंकार मिशन इंटर कॉलेज रामगढ़, बिरसा इंटर कॉलेज रामगढ़
बोकारो (02): बीबी फातिमा महिला कॉलेज सिवनडीह, लीला जानकी इंटर कॉलेज
गुमला (01): कुठदार बाबा इंटर कॉलेज बनारी विशुनपुर गुमला
लोहरदगा (01): शहीद पांडेय गणपत राय इंटर कॉलेज भंडरा
चतरा (01): आइडियल इंटर कॉलेज
गिरिडीह (01) : बीडी इंटर कॉलेज, बरकट्टा
परीक्षा में गड़बड़ी करनेवाले 16 केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी
रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार मैट्रिक व इंटर परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर विभिन्न जिलाें ने 16 स्कूल-कॉलेज के केंद्राधीक्षक व दो दर्जन वीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनके खिलाफ परीक्षा में कदाचार करवाने का मामला सामने आया था. राज्य में पहली बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कदाचार के मामले में इतनी अधिक संख्या में स्कूल-कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
इन स्कूलों के केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी
आदिवासी उवि रातू, मध्य विद्यालय छतरपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय छतरपुर पलामू, उच्च विद्यालय लेस्लीगंज पलामू, रामेश्वर प्रोजेक्ट उवि लेस्लीगंज, प्रोजेक्ट बालिका उवि बालुमाथ, उच्च विद्यालय बरियातू लातेहार, औद्योगिक उच्च विद्यालय बालीडीह बोकारो, प्रोजेक्ट कन्या उवि जैना मोड़ बोकारो, लकड़ा खंदा उवि सेक्टर दो बोकारो, बीएसएल प्लस टू उवि सेक्टर दो बोकारो, आरएनएम इंटर कॉलेज बरही, आदिवासी उच्च विद्यालय बरकट्ठा, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज विष्णुगढ़. जबकि एलएमएनएस इंटर कॉलेज इटकी व इस्पात इंटर कॉलेज बोकारो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें