36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विधानसभा के प्रभारी सचिव को आयोग ने किया तलब

विधानसभा में हुई नियुक्ति व प्रोन्नति घोटाले का मामला रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति में हुई अनियमितता की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग ने विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह सहित तीन पदाधिकारियों को बुधवार को हाजिर होने को कहा है़ विनय सिंह के अलावा अपर सचिव सैयद जावेद हैदर और विजय प्रसाद कुमार […]

विधानसभा में हुई नियुक्ति व प्रोन्नति घोटाले का मामला
रांची : विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति में हुई अनियमितता की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग ने विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह सहित तीन पदाधिकारियों को बुधवार को हाजिर होने को कहा है़ विनय सिंह के अलावा अपर सचिव सैयद जावेद हैदर और विजय प्रसाद कुमार को भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ बुलाया है.
क्या है इन तीन पदाधिकारियों के साथ मामला : आयोग इन तीनों पदाधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र देखना चाहता है़ इनकी नियुक्ति सहायक के रूप में हुई थी. बिहार विधानसभा में पूर्व में सहायक और उसके समकक्ष पदों के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता निर्धारित थी. बाद में न्यूनतम योग्यता स्नातक कर दी गयी़ मिली जानकारी के अनुसार, इन पदाधिकारियों की नियुक्ति स्नातक स्तर से नीचे की योग्यता पर हुई थी़ इस बात की पड़ताल की जा रही है कि प्रोन्नति के समय इनकी योग्यता स्नातक स्तर की थी या नही़ं जानकारी के अनुसार सैयद जावेद हैदर की नियुक्ति अनुकंपा और विजय प्रसाद कुमार की बहाली स्पोर्ट्स कोटे पर हुई थी़
क्या है मामला : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने 274 और आलमगीर आलम ने 324 नियुक्तियां की थी. एक दिन में 200 से 600 लोगों का साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार बोर्ड में शामिल लोग व्यस्त रहें, तो उनकी जगह टाइपिंग शाखा के दो लोगों ने साक्षात्कार लिया था. आरोप है कि राजनेताओें के रिश्तेदार, नजदीकी लोगों के बीच नौकरियां बांटी गयी़ आलमगीर आलम, शशांक शेखर भोक्ता के कार्यकाल में प्रोन्नति दी गयी़ आरोप है कि प्रोन्नति में भी कायदे-कानून तोड़े गये़ नियुक्ति-प्रोन्नति मामले की न्यायिक जांच हो रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें