29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नीति गड़बड़, पांच हजार में बन रहा स्थानीयता प्रमाण पत्र : प्रदीप

शिक्षक नियुक्ति की त्रुटियों को दूर करे सरकार रांची : झाविमो ने संयुक्त स्नातक स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में कई त्रुटियां गिनायी है़ं सरकार के संशोधित विज्ञापन में भी खामियां रह गयी है़ं झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी लिखा है़ मंगलवार को पार्टी […]

शिक्षक नियुक्ति की त्रुटियों को दूर करे सरकार
रांची : झाविमो ने संयुक्त स्नातक स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में कई त्रुटियां गिनायी है़ं सरकार के संशोधित विज्ञापन में भी खामियां रह गयी है़ं झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी लिखा है़ मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से श्री यादव ने कहा कि सरकार की नीतियां ही गड़बड़ है़
सरकार ने शिक्षक नियुक्ति में 11 जिलों में पूरे देश को न्योता दे दिया है़ झारखंडी छात्रों को प्राथमिकता नहीं दी गयी है़ वहीं 13 जिलों में भी मूलवासी छात्रों को फायदा नहीं मिल रहा है़
सरकार ने स्थानीय नीति ऐसी बनायी है कि पांच-पांच हजार में स्थानीयता का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि हमसे बेहतर बिहार है़ बिहार में स्थानीय निवासी की ही बहाली हो रही है़ बिहार में शिक्षक नियुक्ति में झारखंड के रघुनंदन तिवारी नाम के युवक को केवल इसलिए छांट दिया गया कि वह बिहार का निवासी नहीं था़ रघुनंदन तिवारी को बिहार सरकार ने सूचना अधिकार के तहत यह जानकारी दी है़
उन्होंने कहा कि नियुक्ति नियमावली देख कर शंका होती है कि बाहर के कुछ खास छात्रों और एजेंसी को फायदा पहुंचाने के लिए इसे बनाया गया है़ देश में कहीं भी एग्रीकल्चर बीएसी के साथ बीएड की पढ़ाई नहीं होती है़ नियुक्ति में इस तरह की त्रुटि से छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है़ सात दिनों के अंदर सरकार ने त्रुटियों को दूर करने की पहल नहीं की, तो छात्र सड़क पर उतरेंगे़ दो मार्च को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे़
नियुक्ति में छले जा रहे मूलवासी छात्र : बंधु
रांची. पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि स्नातक स्तरीय शिक्षक नियुक्ति में सरकार ने मूलवासी को छलने का काम किया है़ सरकार की नियमावली यहां के झारखंडी छात्रों के साथ नाइंसाफी है़ सरकार ने गैर अनुसूचित क्षेत्र में दरवाजा-खिड़की सब खोल दिये हैं. राज्य के बाहर के छात्र यहां की नौकरियां हासिल करेंगे़ सरकार की स्थानीय नीति केवल दिखावा है़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें