32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बड़कागांव पुलिस फायरिंग का विरोध : विपक्ष का झारखंड बंद शांतिपूर्ण रहा

रांची : हजारीबाग के बड़कागांव में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के आह्वान पर सोमवार को झारखंड बंद रहा. बंद के दौरान विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं सहित विभिन्न जिलों से कुल 4989 लोगों को िहरासत में िलया गया. सभी को दिन भर कैंप जेल में रखा गया और देर […]

रांची : हजारीबाग के बड़कागांव में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के आह्वान पर सोमवार को झारखंड बंद रहा. बंद के दौरान विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं सहित विभिन्न जिलों से कुल 4989 लोगों को िहरासत में िलया गया. सभी को दिन भर कैंप जेल में रखा गया और देर शाम मुक्त कर दिया गया. बंद के दौरान राज्य भर में यात्री और व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहा. स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले. अधिकतर जिलों में बाजार बंद रहे. दुकानें नहीं खुली. बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से कोई झड़प या तोड़-फोड़ की सूचना नहीं है.
रांची में तैनात थे 20 हजार जवान : बंद के दौरान रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुबह नौ बजे तक जनजीवन सामान्य रहा. लेकिन इसके बाद बंद समर्थक सड़कों पर उतर आये. रांची में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिले में लगभग 20 हजार जवान व काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया
गया था. जयपाल सिंह स्टेडियम व बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड को कैंप जेल बनाया गया था. रांची में कुल 472 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. रांची के कई इलाकों में बंद के दौरान दुकानें खुली रही.
कहां क्या हुआ
खूंटी में ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस होकर बंद कराने सड़क पर उतरे
धनबाद में राजधानी एक्सप्रेस को कुछ देर रोका गया
इटकी में रांची-लोहरदगा ट्रेन को पांच मिनट रोका गया
रामगढ़ में रांची-पटना रोड को बंद समर्थकों ने जाम किया
देवघर में अधिकतर दुकानें बंद रहीं
कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में एनएच-31 को जाम किया गया
सरायकेला में वाहन नहीं चले, कुछ दुकानें खुली रहीं
चतरा के टंडवा और बोकारो के गोमिया व ललपनिया में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही
बगोदर में माले ने एच-टू जीटी रोड को जाम किया
चाईबासा में माइंस पर बंद का कोई असर नहीं
किसने बुलाया था बंद
कांग्रेस, जेवीएम, राजद, जदयू, वाम दल ने बंद का आह्वान किया था
जेएमएम ने बंद को नैतिक समर्थन दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें