34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हेमंत बोले, सरकार नालायक, बयान पर सत्ता पक्ष का विरोध

विस सत्र. अंतिम दिन पहली पाली में नहीं चला सदन, दो बार हुआ स्थगित रांची : मॉनसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार रहा़ पहली पाली में विधानसभा की कार्यवाही नहीं चली़ पहली पाली में कार्यवाही दो बार स्थगित हुई़ शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने मोरचा खोल दिया़ सीएनटी […]

विस सत्र. अंतिम दिन पहली पाली में नहीं चला सदन, दो बार हुआ स्थगित

रांची : मॉनसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार रहा़ पहली पाली में विधानसभा की कार्यवाही नहीं चली़ पहली पाली में कार्यवाही दो बार स्थगित हुई़ शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने मोरचा खोल दिया़ सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर नेताओं और अफसरों द्वारा आदिवासी जमीन खरीद का मामला उठाया गया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने विपक्ष पर आदिवासियों की जमीन लूटने का आरोप लगाया़ सत्ता पक्ष से विरंची नारायण, संजीव सिंह, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, रामकुमार पाहन सहित कई विधायक अपनी जगह से नारेबाजी कर रहे थे़
आदिवासी विरोधी होश में आओ, आदिवासी की जमीन लूटना बंद करो, नाटक करना बंद करो, आदिवासी के नाम पर नौटंकी बंद करो के नारे लगा रहे थे़ विपक्ष की ओर से झामुमो विधायकों ने भी मोरचा खोला़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में अध्यादेश वापस लो, स्थानीय नीति रद्द करो के नारे लगाना शुरू किया़ हो-हंगामे के बीच स्पीकर दिनेश उरांव विधायकों से प्रश्नकाल चलाने का आग्रह करते रहे़ लेकिन, पक्ष-विपक्ष के विधायक मानने के लिए तैयार नहीं थे़
11़ 05 बजे से शुरू हुई कार्यवाही 15 मिटन तक शोर-शराबे में डूबा रही. इसके बाद स्पीकर ने 12़ 15 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी़
दुबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो स्पीकर ने आग्रह किया कि सदन में शून्यकाल चलने दे़ं इस बीच पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने सूचना के तहत अपनी बात रखनी शुरू की. विधायकों की सूचना के बीच प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन बोलने उठे़ उन्होंने कहा कि विगत दिनों कई मुद्दे सदन में उठे़ खैर सरकार अब सुनना भी नहीं चाहती है़ सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा है़ इससे नालायक सरकार पहले नहीं देखी़
श्री सोरेन का इतना कहना था कि पूरा सत्ता पक्ष गरम हो गया़ सत्ता पक्ष के विधायक वेल में आ गये़ विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे़ मंत्री सीपी सिंह, रणधीर सिंह और राज पलिवाल ने भी विरोध किया़ सत्ता पक्ष के विधायक श्री सोरेन से माफी मांगने की मांग पर अड़ गये़ सत्ता पक्ष का कहना था कि प्रतिपक्ष के नेता ने असंसदीय शब्द कहा है, वापस ले़ं पक्ष-विपक्ष के बीच फिर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया़ उधर प्रतिपक्ष के नेता सोरेन भी सरकार पर टिप्पणी करते रहे़ हो-हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था़ इसके बाद स्पीकर ने पहली पाली की कार्यवाही स्थगित कर दी़
हेमंत की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के विधायक उनसे माफी मंगवाने पर अड़ गये
विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन व उनकी टिप्पणी का विरोध करते सत्ता पक्ष के विधायक.
हो-हंगामे के बीच किसने क्या कहा
मेरी तीन जगह जमीन है, तो पोजिशन दिलायें : स्टीफन
विपक्ष के विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि अखबारों में मेरी तीन जमीन बतायी जा रही है़ अखबार में जो छपा है, उसमें मेरे पिताजी का भी नाम गलत है़ सच जानने के बाद ही छपवाना चाहिए था़ मेरी जमीन है, तो सरकार पोजिशन दिलाये़ आज तक मुझे जमीन नहीं मिली है़ जमीन कहां है, दिखाये़ं
अधूरी लिस्ट है, पूरी लिस्ट लायें : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि लिस्ट अधूरी छपवायी गयी है़ पूरी लिस्ट छापे़ं पूरी बात आनी चाहिए़ किस-किस ने जमीन ली है, बताये़ं
सरकार को किसने रोका है, जांच करा लें : प्रदीप
झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार छोटा छेद दिखा कर बड़े छेद करने की योजना बना रही है़ इसकी आड़ में सीएनटी-एसपीटी में छेड़छाड़ की जा रही है़ सत्ता पक्ष से कहा सरकार आपकी है, जांच करा ले़ं आपको किसने रोका है़ जिस किसी का भी नाम है, जांच करा ले़ं
लूट की जांच होनी चाहिए : मनीष
सत्ता पक्ष के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कानून तोड़ा गया है़ आदिवासी जमीन की लूट की जांच होनी है़ आदिवासी जमीन के नाम पर राजनीति करनेवाले ही लूट रहे है़ं
सदन में विधायकों ने उठाये ये मामले
खादी-बोर्ड में 70-72 करोड़ का घोटाला हुआ : मनीष
सत्ता पक्ष के मनीष जायसवाल ने सदन में कहा कि खादी ग्रामोद्योग को सरकार ने 84 करोड़ दिये थे़ 12 करोड़ रुपये अभी बचे है़ं 70 से 72 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है़ इसकी हाई लेबल ऑडिट होनी चाहिए़ सरकार इसकी जांच कराये़
किसके आदेश पर बिरसा मुंडा की हथकड़ी खोली गयी
सत्ता पक्ष के विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि सरकार बताये, किसके आदेश से बिरसा चौक में बिरसा मुंडा की प्रतिमा से हथकड़ी खोली गयी. इसका ऐतिहासिक महत्व था़
प्रतिमा आदिवासियों को बता रही थी कि कैसे तुम्हारे पूर्वजों पर शोषण हुआ़
कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिकारियों का मनाेबल बढ़ेगा
झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सदन लगातार बाधित रहा है़ महत्वपूर्ण मसले थे़ बुंडू के रूपेश की हत्या हो गयी, उमेश कच्छप की मौत हुई़ हजारीबाग में मो तौफिक की पुलिस मारपीट से मौत हुई़ बड़ी-बड़ी घटना है़ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा़ सरकार को जवाब देना चाहिए़
सीएम कक्ष में अंबेडकर की तसवीर लगाने की मांग
बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तसवीर नहीं है़ उसे लगायाी जाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें