33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चार अक्तूबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की दौड़, 10 को रांची की बारी

रांची: आर्मी भर्ती चार अक्तूूबर से 14 अक्तूबर तक मोरहाबादी मैदान में होगी. नौ दिनों की इस अार्मी बहाली में चार व पांच अक्तूबर को हवलदार की बहाली होगी़ छह अक्तूबर से सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन की भर्ती शुरू हो जायेगी़ रांची के अभ्यर्थी 10 अक्तूबर को दौड़ेंगे. इस दौरान सभी प्रकार का मूल प्रमाण […]

रांची: आर्मी भर्ती चार अक्तूूबर से 14 अक्तूबर तक मोरहाबादी मैदान में होगी. नौ दिनों की इस अार्मी बहाली में चार व पांच अक्तूबर को हवलदार की बहाली होगी़ छह अक्तूबर से सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन की भर्ती शुरू हो जायेगी़ रांची के अभ्यर्थी 10 अक्तूबर को दौड़ेंगे. इस दौरान सभी प्रकार का मूल प्रमाण पत्र लाना है़ .

अाधार कार्ड लाना भी आवश्यक है़ यह जानकारी रिक्रूटमेंट निदेशक कर्नल एसएस परिहार ने आेवरब्रीज के समीप स्थित आर्मी भर्ती कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर बलजिंद्र कुमार भी उपस्थित थे़.

कब किसकी होगी भर्ती

तिथि श्रेणी जिला

06 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा

07 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन धनबाद व बोकारो

08 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन गढ़वा, लातेहार, साहिबगंज, सिमडेगा प. सिंहभूम

09 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन हजारीबाग, लोहरदगाव पूर्वी सिंहभूम

10 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन रांची

11 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन पलामू व देवघर

12 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन चतरा,पाकुड़, सरायकेला,रामगढ़, गोड्डा

13 अक्तूबर सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर झारखंड के सभी 24 जिले के लिए

14 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेड मैन दुमका,गुमला व नर्सिंग सहायक की

नर्सिंग सहायक बहाली 24 जिलों के लिए

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी

  • अभ्यर्थी लेजर प्रिंटर से निकाले गये प्रवेश पत्र ही लेकर आये़ं
  • सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर आये़ं अस्थायी बोर्ड सर्टिफिकेट सिर्फ 2017 वर्ष में निर्गत किया गया मान्य होगा़
  • आवासीय व आदिवासी जाति प्रमाण पत्र जिला के उपायुक्त तथा अन्य वर्ग के लिए मुखिया व सरपंच या वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो़
  • खेलकूद प्रमाणपत्र पिछले दो साल के अंदर जारी किया गया हो़
  • एनसीसी मूल प्रमाण पत्र ए, बी, सी और गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में भाग लेने का प्रमाण पत्र
  • कैमरा से हाल में खींचा हुआ 20 रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो़ दाढ़ी बढ़ा हुआ या मुंडन वाला फोटो लाने पर पात्रता रद्द की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें