27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीतीश के भोज में मोदी षडयंत्र करने बिहार आ रहे हैं : लालू

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि एक समय नीतीश कुमार ने भोज का पत्तल खींच लिया था़ अब राजद की रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. रैली को प्रभावित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता ने कमर कस ली है़ .नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को भोज दे रहे […]

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि एक समय नीतीश कुमार ने भोज का पत्तल खींच लिया था़ अब राजद की रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. रैली को प्रभावित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता ने कमर कस ली है़ .नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को भोज दे रहे हैं. इस भोज में षड्यंत्र होगा़.

झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात चुनाव को लेकर षड्यंत्र रचा जायेगा़ 2018 में ही ये लोग पार्लियामेंट का चुनाव कराना चाहते हैं. विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराने के फेर में हैं. श्री प्रसाद गुरुवार को सीबीआइ के विशेष अदालत में हाजिर होने के बाद स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री बाढ़ देखने बिहार आ रहे हैं. ऊपर हेलीकॉप्टर पर हवा खायेंगे, जनता पाताल में जा रही है़.

बाढ़ में कई लोगों का स्वर्गवास हो गया़ गरीब सड़क पर आ गये हैं. बिहार सरकार की लापरवाही से बाढ़ आयी है़ नेपाल का बांध टूट गया है़ कई लोग मर गये हैं. सरकार आंकड़ा छिपा रही है़ नीतीश कुमार सूखे हुए जगह पर जा रहे हैं. पिछले साल भी बाढ़ आयी थी. प्रधानमंत्री ने बिहार को कुछ नहीं दिया़ सूद तक नहीं मिला़ राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलटू राम बिहार का खजाना लुटवा रहे हैं. सृजन घोटाला कई जिले में हुआ है़ जनता सबका हिसाब लेगी़ खजाना चोर बिहार छोड़ का नारा लगेगा़ बिहार की मिट्टी से ही भाजपा को देश से हटाने की शुरुआत होगी़
जातीय जनगणना जारी हो, 50 प्रतिशत आरक्षण का बैरियर खत्म हो
राजद नेता लालू प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने क्रीमी लेयर को आठ लाख किया है़ एक कमेटी बना कर पिछड़े वर्ग के आरक्षण को देख रहे हैं. हम भी नजर रख रहे हैं, पहले रिपोर्ट आ जाये़ गुजर, जाट सहित कई वर्ग आरक्षण मांग रहा है़ इन लोगों ने आश्वासन दिया था़ हमने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था़ पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग बनाया था़ एसटी-एससी को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया़ इनकी संख्या बढ़ गयी है़ केंद्र सरकार को जातीय जनगणना जारी करनी चाहिए. पता चलना चाहिए कि किसी कितनी संख्या बढ़ी है़ 50 प्रतिशत आरक्षण का बैरियर लगा है़ इसे खत्म होना चाहिए़
लालू प्रसाद हाजिर हुए, नहीं पहुंचे गवाह
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर हुए. लालू सुबह 10.45 बजे सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीबीआइ के तीन न्यायाधीशों के कोर्ट में चारा घोटाला से जुड़े चार अलग-अलग मामले में हाजिरी लगायी. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद के कोर्ट ने हाजिरी के दौरान बचाव पक्ष से पूछा कि आज गवाह लाये हैं या नहीं? इस पर लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि आज गवाह नहीं आये हैं. एक गवाह दानापुर आर्मी कैंट के अफसर आरपी नौटियॉल को सम्मन 17 अगस्त की शाम को मिला था. आरपी नौटियाल ने कहा है कि रांची आने के लिए उन्हें 30 अगस्त का टिकट मिला है अौर वे 31 अगस्त को गवाही के लिए उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि इस कोर्ट में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले आरसी 68ए/96 की सुनवाई चल रही है. इससे पूर्व लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में आरसी 38ए/96 अौर आरसी 64ए/96 मामले में हाजिरी दी. वे आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में भी हाजिर हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें