29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खुशखबरी : अब 54720 रुपये में होगा घुटने का प्रत्यारोपण

नयी दिल्ली/रांची : नी-रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथोरिटी (एनपीपीए) ने नी-रिप्लेसमेंट इंप्लांट की कीमतों में भारी कमी करते हुए बुधवार को उसकी राशि निर्धारित की. घुटना प्रत्यारोपण इंप्लांट की मूल्य सीमा 54 हजार रुपये से 1.14 लाख रुपये के बीच तय की गयी है. पहले […]

नयी दिल्ली/रांची : नी-रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथोरिटी (एनपीपीए) ने नी-रिप्लेसमेंट इंप्लांट की कीमतों में भारी कमी करते हुए बुधवार को उसकी राशि निर्धारित की. घुटना प्रत्यारोपण इंप्लांट की मूल्य सीमा 54 हजार रुपये से 1.14 लाख रुपये के बीच तय की गयी है. पहले इप्लांट के लिए मरीजों को 1.58 लाख रपये से 2.50 लाख रपये देेने पड़ते थे. सर्जरी की मौजूदा लागत में करीब 70 प्रतिशत तक की कमी की गयी है.

इस कदम से इस तरह की सर्जरी कराने वाले रोगियों का सालाना करीब 1500 करोड़ रुपये बच सकता है. रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यहां कहा कि सरकार अवैध और अनैतिक तरीके से मुनाफा कमाने के चलन पर मूकदर्शक बन कर नहीं रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घुटना प्रतिरोपण सर्जरी को स्टेंट की तरह सस्ता करने की बात कही थी. कैंसर और ट्यूमर के लिए विशेष इंप्लांट के मामले में कीमत मौजूदा 4-9 लाख रुपये से काफी कम करके 1,13,950 रुपये की गयी है.

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथोरिटी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ऑर्थोपेडिक नी इम्प्लांट पर औसत लाभ 313 प्रतिशत तक होने का पता चला है.

अनंत कुमार ने कहा, ‘हृदयरोगियों के लिए स्टेंट के दाम सीमित करने के बाद अब हमने सभी तरह के घुटना प्रतिरोपण की कीमत नियंत्रित करने का फैसला किया है. ‘

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल, आयातक, खुदरा विक्रेता एमआरपी से अधिक वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नई मूल्य प्रणाली के तहत सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले कोबाल्ट-क्रोमियम इम्प्लांट का एमआरपी 54,720 रुपये निर्धारित की गयी है. इसके साथ जीएसटी और जोड़ा जायेगा. इसमें पूर्ववर्ती 1,58,324 रुपये के औसत एमआरपी में 65 प्रतिशत तक की कमी की गयी है. पहले इसकी कीमत 1.58 लाख रुपये से ढाई लाख रुपये तक होती थी.

एनपीपीए ने तय किया नया शुल्क

इंप्लांट पहलेकितना अब कीमत

कोबाल्ट नी-रीप्लेसमेंट 1,58,324 54,720+जीएसटी

स्पेशल मेटल 2,49,251 76,600+जीएसटी

हाईफ्लैक्सिबिलिटी 1,81,728 56,490+जीएसटी

रीविजन (सेकेंड सर्जरी) 2,76,869 1,13,950+जीएसटी

इंप्लांट विशेषता कीमत

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट टाइटेनियम एल्वाॅय 38,740 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट ऑक्सीडाइज्ड जिरकोनियम एल्वाॅय 38,740 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट हाइ-फ्लेक्स 25,860 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट कोबाल्ट क्रोमियम एल्वाॅय व अन्य 24,090 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट टाइटेनियम एल्वाॅय कोटेड 24,280 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट ऑक्सीडाइज्ड जिरकोनियम एल्वाॅय 24,280 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट कोबाल्ट क्रोमियम एल्वाॅय व अन्य 16,990 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट एनि मटेरियल 9,550 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट एनि मटेरियल 4,090 रुपये

प्राइमरी नी-रिप्लेसमेंट मेटेलिक पोलिएथिलिन और क्रास लिंक्ड 26,546 रुपये

रीविजन नी-रिप्लेसमेंट एनि मेटेरियल 62,770 रुपये

रीविजन नी-रिप्लेसमेंट एनि मेटेरियल 31,220 रुपये

रीविजन नी-रिप्लेसमेंट एनि मेटेरियल 15,870 रुपये

रीविजन नी-रिप्लेसमेंट एनि मेटेरियल 4,090 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें