27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नवरात्रि : मां के दरबार में लगेगी श्रद्धा की कतार

रांची : मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना सोमवार को की जायेगी. स्कंदमाता की पूजा के साथ ही शारदीय नवरात्र की आधी पूजा समाप्त हो जायेगी. इसी दिन शाम में राजधानी के कई पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे़ इसमें मुख्य रूप से भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा […]

रांची : मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना सोमवार को की जायेगी. स्कंदमाता की पूजा के साथ ही शारदीय नवरात्र की आधी पूजा समाप्त हो जायेगी. इसी दिन शाम में राजधानी के कई पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे़
इसमें मुख्य रूप से भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, राजस्थान मित्र मंडल सहित विभिन्न पूजा समिति के पंडाल हैं. समिति की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बांग्ला मंडपों में भी आज से पूजा शुरू हो जायेगी. शाम में देवी का बोधन होगा. मंगलवार शाम आमंत्रण अधिवास सहित अन्य अनुष्ठान शाम 6:45 बजे के अंदर हो जायेंगे. इसके बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए राजधानी के सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. बुधवार सुबह नौ बजे नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की आराधना शुरू हो जायेगी.
आज इन पंडालों के पट खुलेंगे
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार
राजस्थान मित्र मंडल, सेवा सदन
गीतांजलि क्लब, मोरहाबादी
ओसीसी क्लब, बांग्ला स्कूल
नवयुवक संघ, महादेव मांडा चुटिया
महाशक्ति दुर्गा पूजा कमेटी, बूटी मोड़
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
कला संगम दुर्गा पूजा समिति, लोहा पट्टी
देशप्रिय क्लब
ज्योति संगम, मारवाड़ी स्कूल परिसर
प्रगति प्रतीक क्लब, किशोरगंज
लाइटिंग से बढ़ गयी राजधानी की रौनक
रविवार को अधिकतर पंडालों की लाइटिंग के बटन दबाते ही पंडालों की रौनक बढ़ गयी. हरमू पंच मंदिर में लगी लाइट में अशोक स्तंभ और महात्मा गांधी को दर्शाया गया है़ बिहार क्लब में स्टैचू ऑफ लिबर्टी और ओलिंपिक चिह्न को दिखाया गया है.
यहां होती है पारंपरिक दुर्गा पूजा
लालपुर एंड वर्द्धमान कंपाउंड सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी, हरिमति मंदिर में वर्ष 1935 से पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. यहां बांग्ला परंपरा के अनुसार पूजा होती है़ षष्ठी को कलश की स्थापना होती है. कमेटी के अध्यक्ष बीएन रॉय ने बताया कि 26 सितंबर को हरिमति मंदिर पूजा पंडाल का उदघाटन होगा़ शाम सात बजे मेकन के महाप्रबंधक राणा शुभाशीष चक्रवर्ती पंडाल का उदघाटन करेंगे़ मेयर आशा लकड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहेंगे़ बंगाल के पुजारी विधिवत पूजा के साथ बलिदान, पुष्पांजलि, कुंआरी पूजन संपन्न करायेंगे़ सप्तमी, अष्टमी और नवमी को प्रतिदिन भोग बांटा जायेगा. 30 सितंबर को सिंदूर दान खेला जायेगा़
देशप्रिय क्लब में वर्ष 1961 से पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ष काफी संख्या में भक्त जुटते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इस बार बोधन पंचमी को होने के कारण शाम सात बजे ही पट खोल दिया जायेगा़ पट खुलने के साथ यहां बंगाली परंपरा के साथ पूजा अारंभ हो जायेगी़ यहां पंचमी को कलश स्थापित किया जायेगा़
सप्तधान रोपन की पूजा शुरू
हालांकि देशप्रिय क्लब में 21 सितंबर से सप्तधान रोपन की पूजा आयोजित की जा रही है. पट खुलने के साथ महिषासुरमर्दिनी नाटक का मंचन किया जायेगा़ साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा़ अष्टमी को खिचड़ी और पुलाव, नवमी को खिचड़ी का भोग लगेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें