27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आदिवासी भाजपा के आधार स्तंभ

उरीमारी: पोटंगा क्षेत्र के विस्थापित नेता सह दि झाकोमयू के बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज मुंडा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये. उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक स्थित वर्कर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित मिलन समारोह में हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मनोज व समर्थकों को पार्टी […]

उरीमारी: पोटंगा क्षेत्र के विस्थापित नेता सह दि झाकोमयू के बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज मुंडा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये. उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक स्थित वर्कर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित मिलन समारोह में हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मनोज व समर्थकों को पार्टी में शामिल कराया.

समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बेचन साव ने की. समारोह से पूर्व मंत्री ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, हजारीबाग भाजपा अध्यक्ष टुन्नू गोप, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश करमाली, जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडेय, जुगेश बेदिया, डॉ संजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, तुलसी करमाली, मेघन यादव, शैलेंद्र कुमार, जगतार सिंह, शिवशंकर ठाकुर, कृष्णा साव, सतीश मोहन मिश्रा, हरिनारायण साहनी, अशोक सोनी समेत कई लोग

उपस्थित थे. समारोह का संचालन सुमन गिरि ने किया.

मनोज के शामिल होने से क्षेत्र में संगठन होगा मजबूत : जयंत : मनोज मुंडा के अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने से संगठन उरीमारी क्षेत्र में मजबूत होगा. मनोज क्षेत्र के विकास के लिए लोगों की समस्याओं को मुझ तक पहुंचाने के लिए कड़ी का काम करेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि लोग कह रहे थे कि मूलवासी आदिवासी बीजेपी से दूर हो रहे हैं.

मूलवासी और आदिवासी भाजपा के करीब हो रहे हैं. भाजपा सबका साथ सबका विकास ही नहीं बल्कि निरंतर विकास के नारे साथ 2022 का संकल्प सिद्धि अभियान पर चल रही है. भुरकुंडा-सयाल-उरीमारी बदहाल सड़क के बाबत मंत्री ने कहा कि यह सही में पता नहीं चलता है कि गड्ढे सड़क पर हैं या सड़क गड्ढों में है. बरसात के बाद 31 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पतरातू में 14 हजार करोड़ की लागत से एनटीपीसी थर्मल निर्माण का काम भी प्रारंभ हो गया है. अब गांव-गांव में बिजली की कमी नहीं होगी. हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. गांव-गांव को जोड़ने के लिए मुखिया को 15-20 लाख का फंड आवंटित कर दिया गया है.

भाजपा पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसके 11 करोड़ सदस्य हैं. मनोज के साथ पार्टी में कुल 195 लोग शामिल हुए. इनमें करमवीर सिंह, रामलाल, गणेश गंझू, सचिन मुंडा, रिंकू करमाली, सुरेंद्र करमाली, दिनेश मुंडा, अनुज मुंडा, नंदकिशोर बेदिया, मनोज प्रजापति, गीता, महादेव प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें