36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज का दबदबा

इंडिया हेकथॉन में दिखायी प्रतिभा पूर्णिया : डिजिटल इंडिया मूवमेंट स्मार्ट इंडिया हेकथॉन 2017 की फाइनल प्रतियोगिता नयी दिल्ली इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस में डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स द्वारा करायी गयी. लगातार 36 घंटे तक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें तीन निर्णय राउंड तथा तीन मेंटरिंग राउंड हुआ. पूरे देश से 30 […]

इंडिया हेकथॉन में दिखायी प्रतिभा

पूर्णिया : डिजिटल इंडिया मूवमेंट स्मार्ट इंडिया हेकथॉन 2017 की फाइनल प्रतियोगिता नयी दिल्ली इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस में डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स द्वारा करायी गयी. लगातार 36 घंटे तक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें तीन निर्णय राउंड तथा तीन मेंटरिंग राउंड हुआ. पूरे देश से 30 टीमों ने एनडीआइएम केंद्र पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.
इस आयोजन में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नयी दिल्ली के अध्यक्ष डाॅ अनिल सहस्त्रबुद्धे, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रणय शर्मा, निदेशक रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग रंजना काले, आर्थिक सलाहकार सह नोडल पदाधिकारी, डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल्स व पेट्रोकेमिकल्स मौजूद थे.
विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज की टेकलार्ड टीम भारत स्तर के इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा संस्थान ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया. विद्या विहार संस्थान के सचिव ई राजेश चंद्र मिश्र ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें देश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देकर उनके मनोबल को बढ़ाया. टीम के मेंटर कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक ई अभिषेक प्रसून ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत का टिप्स दिये तथा स्वयं भी सही दिशा-निर्देश देकर टॉप सिक्स में जगह बनवायी.
इसके लिए कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष ई सुमित कुमार, ई ओमप्रकाश शर्मा, ई सरस्वती कुमारी, संस्थान के प्राचार्य डा मनीष कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में संस्थान की तरफ से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया.
प्रतिभागी छात्र-छात्रा चंद्रभूषण जायसवाल, अनीम फातिमा, रितू रचना, अक्षय कुमार, वैद्य हेमंत कुमार, नंदकिशोर एवं सुमंत्रा चक्रवर्ती ने अपने-अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उनलोगों को टीम वर्क का काफी अनुभव हुआ तथा किसी कार्य को मिशन के रूप में करने का गुर भी सिखाया गया. दूसरे मेंटर के रूप में कार्य करने वाले
आइबीएम दिल्ली के ई प्रत्युष कुमार विकास ने भी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सफलता के विभिन्न टिप्स एवं नयी तकनीक के प्रयोग भी सिखाये. हेकथॉन 2017 के आयोजन से रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय भारत सरकार का सॉफ्टवेयर काफी उन्नत हुआ. इसकी मदद से मंत्रालय रसायन के उत्पादन, आयात एवं निर्यात को पूर्ण विवरण के साथ देख सकता है.
पूरे देश से कार्यक्रम में 1266 टीमों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में 1266 टीमों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर हिस्सेदारी की तथा तकनीकी क्रांति के इस मानसिक मैराथन से छात्रों का तकनीकी ज्ञान काफी विकसित हुआ. इसके लिए संस्थान के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक प्रो डा अशेश्वर यादव, प्लेसमेंट हेड ई नवीन कुमार ठाकुर, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी ई विवेक कुमार, ई अभिषेक कुमार, शरद चंद्र पांडेय एवं नामांकन सेल प्रभारी ई सौरभ कुमार, ई अमित कुमार तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभावान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति कृतज्ञता जतायी तथा उन्हें संस्थान की पहचान भारतवर्ष के स्तर पर उजागर करने के लिए साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें