29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अनशन व आत्मदाह का निर्णय अदिति की मां ने किया स्थगित

न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र से परिजन संतुष्ट एसपी की पहल पर पीड़िता ने निर्णय बदला पूर्णिया : अदिति रानी की माउंट जियोन स्कूल में हुई मौत मामले को लेकर उसकी मां गुंजन रानी द्वारा आगामी 26 जुलाई को अनशन एवं 29 जुलाई को आत्मदाह का लिये गये निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. […]

न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र से परिजन संतुष्ट

एसपी की पहल पर पीड़िता ने निर्णय बदला
पूर्णिया : अदिति रानी की माउंट जियोन स्कूल में हुई मौत मामले को लेकर उसकी मां गुंजन रानी द्वारा आगामी 26 जुलाई को अनशन एवं 29 जुलाई को आत्मदाह का लिये गये निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. इस आशय का आवेदन गुंजन रानी द्वारा बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि अदिति मौत मामले की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी के न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र से प्रथम दृष्ट्या वे संतुष्ट हुई हैं और उन्हें यह आशा जगी है
कि उनकी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन गंभीर है. इस मामले में 23 जुलाई को बनमनखी रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में समाज के सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, सदर एसडीपीओ, बनमनखी एसडीपीओ, अनुमंडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे. बैठक में अदिति मौत मामले में की गयी कार्रवाई पर चर्चा की गयी. बैठक के उपरांत अदिति के परिजन बनमनखी विधायक के साथ एसपी निशांत कुमार तिवारी एवं डीएम प्रदीप कुमार झा से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. एसपी एवं डीएम के द्वारा मानकविहीन स्कूल, मानकविहीन संचालित स्कूल बस को बंद करवाने एवं आरोपी को सजा दिलाने के ठोस आश्वासन के बाद अनशन एवं आत्मदाह के निर्णय को स्थगित कर दिया गया.
कहते हैं एसपी : एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि पुलिस ने पूरी ईमानदारी से अनुसंधान कर मामले में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. माउंट जियोन स्कूल की भी जांच विधिवत टीम गठित कर करायी जा चुकी है तथा कार्रवाई निदेशक प्राथमिक शिक्षा के स्तर से होनी है. ऐसी स्थिति में अनशन व आत्मदाह करने का औचित्य नहीं है. सनद रहे कि गत वर्ष 29 जुलाई को माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति रानी की मौत स्कूल में हो गयी थी. बेसरा रिपोर्ट में अदिति की मौत का कारण जहर बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें