28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दूरी व किराया घटा, तो ट्रेनों में बढ़ गये पैसेंजर

प्रभात रंजन पटना : दिन मंगलवार और समय अपराह्न तीन बजे. पाटलिपुत्र जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शाम 4:55 बजे खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और शाम 5:45 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी. इंटरसिटी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व रक्सौल होते हुए नरकटियागंज और पैसेंजर गाड़ी छपरा होते हुए गोरखपुर जाना […]

प्रभात रंजन
पटना : दिन मंगलवार और समय अपराह्न तीन बजे. पाटलिपुत्र जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शाम 4:55 बजे खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और शाम 5:45 बजे खुलने वाली सवारी गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी.
इंटरसिटी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व रक्सौल होते हुए नरकटियागंज और पैसेंजर गाड़ी छपरा होते हुए गोरखपुर जाना था. इन दोनों गाड़ियों के यात्री तीन बजे से ही स्टेशन पर पहुंच रहे थे और टिकट लेकर अपने सीट ले रहे थे. स्थिति यह थी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर दो व तीन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ थी. दूरी के साथ साथ किराया कम हुआ, तो दीघा पुल होते हुए हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जाने वाली यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इसका असर गांधी सेतु पर भी दिख रहा है, जहां भीड़ घटने से जाम से राहत मिली है.
यहां से रोजाना पांच पैसेंजर और एक इंटरसिटी एक्स ट्रेन है, जिनमें से दो पैसेंजर ट्रेन नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए जाती हैं. वहीं एक पैसेंजर ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा होते हुए गोरखपुर के लिए है. इसी तरह एक डीएमयू सोनपुर-पाटलिपुत्र और एक डीएमयू पाटलिपुत्र-बरौनी के ट्रेन शामिल हैं. साथ ही एक इंटरसिटी एक्स है, जो हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल होते हुए नरकटियागंज तक के लिए है.
इन ट्रेनों में रोजाना पांच हजार यात्री सफर कर रहे हैं, जिससे रोजाना जेनरल टिकट से छह से साढ़े छह लाख की आमदनी हो रही है. इसके अलावा दैनिक यात्री भी हैं, जो हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा में नौकरी करते हैं. ये दैनिक यात्री मासिक टिकट लेकर यात्रा करते हैं.
रोजाना पांच हजार से अधिक यात्री काउंटर से खरीद रहे टिकट
बस किराये की तुलना में सस्ता
एक यात्री को बस से मुजफ्फरपुर जाना है, तो 75 रुपये किराया चुकाना पड़ता है. साथ ही गांधी सेतु पर जाम मिल गया, तो 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में कम से कम तीन से चार घंटे लग जाते हैं. जबकि, पाटलिपुत्र जंकशन से पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरपुर जाना है, तो 75 किलोमीटर सिर्फ दो घंटे 50 मिनट में तय कर लेते हैं. वहीं, किराया सिर्फ 20 रुपये लगते हैं.
पाटलिपुत्रा जंकशन से खुलनेवाली ट्रेनें
गाड़ी का नाम आगमन प्रस्थान
बरौनी पाटलिपुत्र डीएमयू शाम 7:08 बजे सुबह 8:50 बजे
गोरखपुर नरकटियागंज पा. सुबह 10:30 बजे सुबह 11:05 बजे
गोरखपुर नरकटियागंज पा. शाम 5:30 बजे शाम 6:10 बजे
गोरखपुर छपरा पाटलिपुत्र सुबह 11:00 बजे शाम 5:45 बजे
सोनपुर पाटलिपुत्र डीएमयू सुबह 7:45 बजे रात्रि 8:00 बजे
पा. रक्सौल नरकटियागंज दोपहर 11:50 बजे शाम 4:55 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें