31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जयंती पर याद किये गये बिहार विभूति अनुग्रह बाबू

पटना: बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 128वीं जयंती राज्य में हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. जगह-जगह पर जयंती समारोह आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पटना के बिहार विधानमंडल परिसर में इनकी जयंती को लेकर राजकीय समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

पटना: बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 128वीं जयंती राज्य में हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. जगह-जगह पर जयंती समारोह आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पटना के बिहार विधानमंडल परिसर में इनकी जयंती को लेकर राजकीय समारोह आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया. जल संसाधन, सूचना व जन संपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह आदि ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर आरती पूजन, भजन व देश भक्ति गीतों का गायन सूचना जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुत किया.

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनायी गयी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि आजादी के बाद वे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के साथ मिल कर राज्य के द्रुत गति से विकास के लिए अथक प्रयास किये. उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर संकल्प लेना चाहिए कि उनके कार्यकाल में जो सामाजिक सद्भाव था, उसे बरकरार रखेंगे.
अनुग्रह बाबू के नाम पर हो कांग्रेस मैदान : फ्रेंडस ऑफ बिहारी संगठन ने गुरुवार को कदमकुआं मैदान में स्व अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनायी. कांग्रेस नेता डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने कहा कि कदमकुआं के कांग्रेस मैदान को अनुग्रह बाबू ने ही दान में दिया था. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि बिहार सरकार इस मैदान का नाम कांग्रेस मैदान से बदल कर अनुग्रह नारायण सिंह के नाम पर रखे. इस अवसर पर प्रो जुआ देव प्रसाद, पदम श्री डॉ नरेंद्र कुमार, सियावर सिंह, नलिन दयाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें