31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लालू ने गिनायी मोदी सरकार के 3 साल की उपलब्धि, कहा- चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, यही है ना

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने चिर परिचित अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल. यही है ना तीन साल की उपलब्धि? लालू ने लिखा है कि तीन साल में […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने चिर परिचित अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल. यही है ना तीन साल की उपलब्धि? लालू ने लिखा है कि तीन साल में हुआ ही क्या है और होना भी क्या है ? लालू प्रसाद एंटी एनडीए दलों की बैठक में भाग लेने दिल्ली गये हुए हैं. वहां वह राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विरोधी दलों के साथ बैठक करेंगे. सोनिया गांधी के नेतृत्व में एनडीए विरोधी खेमा एकजुट होने के लिए दिल्ली में जुटा हुआ है, उसी बैठक में भाग लेने लालू प्रसाद दिल्ली गये हुए हैं.

बैठक के बाद लालू प्रसाद सोनिया द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे. बैठक का आयोजन उसी दिन किया गया है, जिस दिन मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. हालांकि, बैठक में नीतीश कुमार नहीं शामिल हो रहे हैं. जदयू की ओर से शरद यादव बैठक में शामिल होंगे. नीतीश कुमार पहले भी राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में प्रणव मुखर्जी के दोबारा कार्यकाल के लिए वकालत कर चुके हैं. इस बैठक में कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो लालू के इस ट्वीट से एक बार फिर राजनीतिक तूफान आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

लालू बोले, महागठबंधन के बड़े भाई के रूप में बैठक में रहूंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें