25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

युवाओं को रोजगार देने में केंद्र सरकार विफल : राजीव रंजन

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार इसे पूरा करने में असफल रही है. दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश में युवकों को रोजगार नहीं दिला पाने का […]

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार इसे पूरा करने में असफल रही है. दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश में युवकों को रोजगार नहीं दिला पाने का मतलब देश को भारी अराजकता की आग में धकेलने जैसा है. नये रोजगार सृजित होने की रफ्तार घट रही है और काम-धंधे में लगे लोग बेरोजगार हो रहे हैं.
दो-तीन लाख नयी नौकरियों की संभावना को प्रचारित किया जा रहा, मगर स्टेट बैंक मर्जर के कारण लाखों लोगों की नौकरी खत्म होने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि देश में रोजगार के अवसर नहीं होने से हर साल विदेश जाने वालों की तादाद बढ़ रही है. आइएलओ (वर्ल्ड लेबर ऑर्गनाइजेशन) की रिपोर्ट 2017 वर्ल्ड इंप्लायमेंट एंड सोशल आउटलुक के अनुसार 2017 में भारत में बेरोजगारी बढ़ेगी. रि‍पोर्ट कहती है कि नयी नौकरि‍यां पैदा
होने की प्रोसेस रफ्तार नहीं पकड़ रही है.
2019 में प्रधानमंत्री पद के नीतीश सबसे सक्षम उम्मीदवार : जदयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि संपूर्ण भारत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि प्रगतिशील एवं दूरदर्शी नेता की है.सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत को उन्होंने जमीन पर उतार दिया, जिसकी मिसाल है बिहार में महिला आरक्षण एवं सशक्तीकरण, पूर्ण शराबबंदी से नशाबंदी, सात निश्चय आदि जैसे कार्यक्रम. समाज का हर वर्ग विकास में सहभागी एवं लाभार्थी बना. भारत के तमाम धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी राजनीतिक दलों को नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2019 लोकसभा में एकजुट होकर केंद्र में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें