25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कन्यादान के साथ विद्यादान भी जरूरी

हरिहरगंज : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया. इस समारोह में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सीता उच्च विद्यालय का प्रांगण इसका गवाह बना. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया. उन्होंने इस आयोजन की सराहना की. साथ ही कन्यादान […]

हरिहरगंज : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया. इस समारोह में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सीता उच्च विद्यालय का प्रांगण इसका गवाह बना. कुशवाहा शिवपूजन मेहता ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया.
उन्होंने इस आयोजन की सराहना की. साथ ही कन्यादान के साथ-साथ विद्यादान पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य से समाज में सेवा का एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. उन्होंने आयोजन के लिए विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को बधाई दी. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह को लेकर पिछले एक माह से तैयारी चल रही थी. ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग पूरी सक्रियता के साथ इसे सफल बनाने में लगे थे. समारोह की सफलता के बाद सदस्यों के चेहरे पर कोई थकान नहीं था.
उनलोगों के मन में इस बात को लेकर संतोष था कि जिस उद्देश्य को लेकर मेहनत की गयी, वह उद्देश्य पूरा हुआ और 52 गरीब लड़कियों के घर बस गये. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि इस साल यह पहला आयोजन था, जिस तरह लोगों का सहयोग मिला, उससे उनका मनोबल बढ़ा है. अगले वर्ष ट्रस्ट द्वारा 151 गरीब लड़कियों की की शादी करायी जायेगी. साथ ही जो गरीब असाध्य रोग से पीड़ित है, उनके इलाज के लिए भी ट्रस्ट काम करेगी. क्योंकि वह सेवा के लक्ष्य को लेकर राजनीति में आये है. इसे आगे बढ़ाने के लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.
गरीबों के चेहरे पर मुस्कान हो. गरीब, दलित, शोषित पीड़ित वर्गों तक विकास पहुंचे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे है. उन्होंने आयोजन के सफलता पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष क्षेत्र के कई समस्या भी रखी. उन समस्याओं को दूर करने के दिशा में पहल करने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया. समारोह में डीआइजी विपुल शुक्ला, डीसी अमीत कुमार, एसपी इंद्रजीत माहथा, सांसद बीडी राम, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, के अलावा ट्रस्ट के रामू यादव, इरफान शहीद, लखन यादव, महेंद्र यादव कृष्णा मेहता, सोनू जायसवाल, सहित कई लोग मौजूद थे.
शिवपूजन के आयोजन में मुख्यमंत्री के मौजूदगी के मायने!
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सीएम रघुवर दास की मौजूदगी से राजनीति हल्के में चर्चा तेज हो गयी है. आखिर इसके मायने क्या है. इसका पता तो आने वाले कल में चलेगा. लेकिन चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. वैसे भी पलामू के पांच सीटों में पांकी व हुसैनाबाद ही दो ऐसी विधानसभा सीट है, जिसमें विपक्ष का कब्जा है.
शेष तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है. इसके पहले मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास पांकी विधायक बिट्टू सिंह के आमंत्रण पर दिवगंत विधायक विदेश सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने मनातू के पदमा गये थे. उसके बाद कुशवाहा शिवपूजन मेहता के आमंत्रण पर वह 25 मई को हरिहरगंज भी पहुंचे. दो माह के दौरान दोनों विपक्षी विधायकों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गयी है कि क्या यह आने वाले समय का राजनीतिक समीकरण है या फिर कुछ और.
परिणाम क्या होगा यह तो आने वाला वक्त तय करेगा. लेकिन विपक्ष के विधायक बिट्टु सिंह, शिवपूजन मेहता औ्र भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही की सरकार से नजदीकी रिश्ते को लेकर कई तरह के क्यास लगाये जा रहे है. आनेवाले समय में राजनीति की उंट किसकरवट बैठेगी यह देखना अभी बाकी है. लेकिन इन आयोजनों से पलामू प्रमंडलों की राजनीतिक सरगर्मी तेज जरूर हो गयी है.
एक-दूजे के हुए 52 जोड़े
शीला चौधरी रंजीत चौधरी, चंचला कुमारी अनुज कुमार, उषा कुमारी छोटू कुमार, ममता कुमारी बलराम मेहता, संजू कुमारी राकेश कुमार, पूनम कुमारी अरुण पासवान, संजू कुमारी वीरेंद्र कुमार, जीरा कुमारी अजीत कुमार, गुड़िया कुमारी रुपेश मेहता, रेणु कुमारी उदित राज, सुनीता कुमारी सत्रुधन भुइयां, मालती कुमारी चंदन कुमार, रुबी कुमारी कपिल देव राम, नगीना कुमारी दिनेश कुमार, शोभा कुमारी गौतम चौधरी, विमली कुमारी जितन कुमार, नीलू कुमारी अजीत कुमार, गीता कुमारी अजीत कुमार, सुषमा कुमारी शंभू पासवान, सरिता कुमारी सूर्यदेव भूइया, रेशमी कुमारी बीरबल कुमार, शगुफ्ता प्रवीण कलीम अंसारी, शबाना प्रवीण मोहम्मद रिजवान, अंजुम प्रवीण मुर्तुजा अंसारी सहित अन्य नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें