25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अनिल मुरमू की दोनों पत्नी का नामांकन रद्द

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. स्क्रूटनी पूरी, अब 10 प्रत्याशी मैदान में पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुरमू की दोनों पत्नी के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी. इस कारण दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया. बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने उक्त […]

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. स्क्रूटनी पूरी, अब 10 प्रत्याशी मैदान में

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुरमू की दोनों पत्नी के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी. इस कारण दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया. बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने उक्त जानकारी दी. एसडीओ श्री लाल ने बताया कि दिवंगत विधायक डॉ मुरमू की पहली पत्नी यूनिकी यूडोरा हांसदा के नामांकन परचा में शपथ पत्र का सत्यापन नहीं किया गया था.
अनिल मुरमू की पत्नी…
जबकि दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किये गये नामांकन में 10 प्रस्तावक के स्थान पर नौ के हस्ताक्षर थे. उपरोक्त त्रुटियों को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वहीं समता पार्टी की ओर से दायर किये गये नामांकन पत्र में पार्टी के स्थान को खाली छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के बने कॉलम में नामांकन पत्र भरा गया था, जिस कारण उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकृत दी गयी है. स्क्रूटनी के बाद अब 10 प्रत्याशी बचे हैं.
स्क्रूटनी में नामांकन पत्र में पायी गयी त्रुटि
पहली पत्नी यूनिकी यूडोरा हांसदा के शपथ पत्र का सत्यापन नहीं किया गया था
दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा के नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावक के स्थान पर नौ के हस्ताक्षर थे
कौन-कौन बचा मैदान में
1. हेमलाल मुर्मू (भाजपा), 2. साइमन मरांडी (झामुमो), 3. किष्टो सोरेन (झाविमो) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 4. जॉन जंतु सोरेन, 5. गयालाल देहरी, 6. शिवचरण मालतो, 7. हरिश्चंद्र हांसदा, 8. गुपिन हेंब्रम, 9. श्रीलाल किस्कू व 10. ज्योतिष बासकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें