27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह नामजद, 70 अज्ञात पर मामला दर्ज

मामला पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने का लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे प्राइवेट क्लिनीक में छापेमारी करने पहुंचे थे एसडीओ इसकी क्रम में कुछ लोगों ने कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर दिया था पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा में अनाधिकृत रूप से एक […]

मामला पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने का

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे प्राइवेट क्लिनीक में छापेमारी करने पहुंचे थे एसडीओ
इसकी क्रम में कुछ लोगों ने कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर दिया था
पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा में अनाधिकृत रूप से एक फर्जी डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे प्राइवेट क्लिनीक की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने मामले को लेकर फर्जी डॉक्टर के अलावे अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने उपरोक्त मामले को लेकर लिट्टीपाड़ा थाना में आवेदन देकर बताया है कि 17 नवंबर के अपराहन 4:00 बजे बीडीओ लिट्टीपाड़ा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा को साथ लेकर थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा में मिली सूचना के आधार पर फर्जी डॉक्टर अनारूल शेख उर्फ बंगाली डॉक्टर द्वारा संचालित क्लिनिक व दुकान में छापेमारी की गयी.
छापेमारी दल के वहां पहुंचते ही फर्जी डॉक्टर भागने लगा व झाड़ियों का फायदा उठा कर किसी के घर में जा छुपा. उपरोक्त डॉक्टर के क्लिनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां भी पायी गयी है, जिसे सील करना आवश्यक था. सील करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक लाठी-डंडे व हरवे-हथियार से लैस हो कर सील किये जा रहे कार्य में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया. ग्रामीणों द्वारा गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए सील करने की कार्य को स्थगित करा दिया.
इस क्रम में हरवे-हथियार के साथ वहां पहुंचे लोगों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था. इधर उपरोक्त आवेदन के आधार पर लिट्टीपाड़ा थाना में कांड संख्या 59/16, भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 506, 342, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ सत्यवीर रजक ने थाना में आवेदन देकर लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के
सूरजबेड़ा में वर्षों से अवैध रूप से फरजी डॉक्टर अनारूल शेख उर्फ नजरूल शेख उर्फ बंगाली डॉक्टर द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रैक्टिस किये जाने संबंधी मामला दर्ज कराया है. बीडीओ श्री रजक के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 58/16 भादवि की धारा 417, 419, 420, 269, 15(3) मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 व 27(बी) ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत मामला दर्ज किया है.छापेमारी में भारी मात्रा में उसके क्लिनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक मेडिसीन, एक रजिस्टर व बीपी मशीन बरामद हुआ है.
छह नामजद सहित करीब 70 लोगों को बनाया गया अभियुक्त
एसडीआे ने थाना में दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर अनारूल शेख उर्फ बंगाली डॉक्टर के अलावे सूरजबेड़ा के ही सलोमी मुर्मू, लुखीमुनी टुडू, लीलमुनी मुर्मू, शिवानी मुर्मू व हीरामुनी देवी के अलावे करीब 60-70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि छापेमारी के क्रम में उपरोक्त क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा लोगों को उकसा कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें