32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पनामा पेपर्स से खुलासे करने वाली पत्रकार की हत्या की जांच में माल्टा ने अमेरिका से मांगी मदद, हत्या की दुनिया भर में हो रही है निंदा

वेलेटा, माल्टा : पनामा पेपर्स पर रिपोर्टिंग करने वाली माल्टा की वरिष्ठ खोजी पत्रकार डैफने करुआना गलीजिया (53) की कार बम विस्फोट में हत्या की जांच के लिए माल्टा की सरकार ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ से मदद मांगी है. वहीं, यूरोपियन यूनियन समेत दुनिया भर के देशों में इस पत्रकार की हत्या की निंदा […]

वेलेटा, माल्टा : पनामा पेपर्स पर रिपोर्टिंग करने वाली माल्टा की वरिष्ठ खोजी पत्रकार डैफने करुआना गलीजिया (53) की कार बम विस्फोट में हत्या की जांच के लिए माल्टा की सरकार ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ से मदद मांगी है. वहीं, यूरोपियन यूनियन समेत दुनिया भर के देशों में इस पत्रकार की हत्या की निंदा हो रही है.

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने सोमवार को गलीजिया की मौत के तत्काल बाद कहा कि उन्होंने अमेरिकी जांच एजेंसी से इस मामले की जांच में मदद करने की अपील की है. करुआना के परिवार के सदस्यों ने माल्टा की कोर्ट से अपील की है कि वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की जांच के लिए मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जांच करायी जाये.

पनामा पेपर लीक का खुलासा करने वाली पत्रकार की माल्टा में हत्या, कार में बम विस्फोट कर उड़ाया

परिवार ने कहा है कि मजिस्ट्रेट कौंसुलो सेरी हरेरा ने करुआना गलीजिया के खिलाफ उनके आलेखों के कारण व्यक्तिगत रूप से न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू की थी. गलीजिया वर्षों से माल्टा की लेबर पार्टी और सरकार की आलोचक थीं. हाल के दिनों में उन्होंने विपक्षी दल नेशनलिस्ट पार्टी की भी आलोचना शुरू कर दी थी.

यूरोपियन यूनियन के इस छोटे से देश के वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की निंदा का दौर शुरू हो गया. यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य स्वेन गीगोल्ड ने कहा, ‘डैफने ने माल्टा में भ्रष्टाचार और मनी लांडरिंग के कई गंभीर आरोपों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभायी थी. इसमें माल्टा के कई बड़े लोग शामिल हैं, जो सरकार में बैठे हैं.’

क्यों सबके निशाने पर रहती थीं पत्रकार डैफने करुआना गलीजिया?

माल्टा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्टिंग करने वाले इटली के साप्ताहिक समाचार पत्र ल एस्प्रेसो ने वरिष्ठ पत्रकार की हत्या पर कहा कि तथ्यपरक खुलासों के बाद उन्हें शक्तिशाली और संगठित अपराध करने वालों से खतरा उत्पन्न हो गया था.

यूरोपियन संसद के प्रमुख एंतोनियो तंजानी ने पत्रकार की हत्या पर ट्वीट कर इसे दुःखद घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि यह एक दुःखद उदाहरण है, जहां एक पत्रकार ने सच्चाई की कीमत अपनी जान देकर चुकायी.’

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें