32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान (एयूएएफ) पर बुधवार को आतंकवादी हमला हुआ और यह परिसर विस्फोटों और गोलीबारी से दहल उठा. एक छात्र ने टेलीफोन पर कहा, मैंने विस्फोटों की आवाज सुनी और पास में गोलीबारी चल रही है. हमारी कक्षा में धुआं और धूल भरा हुआ है. #Kabul […]

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान (एयूएएफ) पर बुधवार को आतंकवादी हमला हुआ और यह परिसर विस्फोटों और गोलीबारी से दहल उठा. एक छात्र ने टेलीफोन पर कहा, मैंने विस्फोटों की आवाज सुनी और पास में गोलीबारी चल रही है. हमारी कक्षा में धुआं और धूल भरा हुआ है.

#Kabul #AUAF Security forces have cordoned off the area. Officials confirm dozens of students & staff trapped inside: TOLO News

— ANI (@ANI_news) August 24, 2016

हम अंदर फंसे हुए हैं और बहुत डरे हुए हैं. वहां फंसे कई दूसरे छात्रों ने मदद के लिए ट्विटर पर संदेश डाले. उनमें एसोसियेटिड प्रेस के फोटोपत्रकार मसूद हुसैनी शामिल हैं. अब तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान ने हाल फिलहाल सरकार को निशाना बनाकर किये जानेवाले अपने हमले तेज कर दिये हैं.

काबुल में रहनेवाले पत्रकार अहमद मुख्तार ने ट्विटर पर लिखा, एयूएएफ पर हमला हुआ है. मैं अपने दोस्तों के साथ वहां से निकल गया, लेकिन मेरे कई दोस्त और प्रोफेसर अंदर फंसे हुए हैं. इटली द्वारा संचालित काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने ट्विटर पर लिखा कि अस्पताल में इलाज के लिए छह घायल लोगों को लाया गया है.
एयूएएफ के प्रबंधन से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. एयूएएफ 2006 में खुला था और वहां 1,700 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. यह निजी विश्वविद्यालय आमतौर पर शाम में छात्रों से भरा रहता है, उनमें से कई कामकाजी पेशेवर हैं और एयूएएफ में पार्ट टाइम पाठ्यक्रमों में पढ़ते हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें