31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 54 लोगों की मौत, हजारों लोग विस्थापित

काठमांडो : नेपाल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई तबाही में कम से कम 54 लोग मारे गये हैं और कई अन्य लापता हैं जबकि हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. देश के विभिन्न भागों में कई मकान और पुल बह गए हैं. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं […]

काठमांडो : नेपाल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई तबाही में कम से कम 54 लोग मारे गये हैं और कई अन्य लापता हैं जबकि हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. देश के विभिन्न भागों में कई मकान और पुल बह गए हैं. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने के कारण भीषण बाढ की आशंका है. स्थानीय लोगों में बाढ की तबाही को लेकर काफी डर है.

पुलिस ने कहा है कि पिछले दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में कम-से-कम 54 लोगों की मौत हुई है. हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और सैकडों मकानों में पानी भर गया है. आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर गया है. पुलिस ने बताया कि पीडितों में बड़ी संख्या में भूकंप से प्रभावित लोग हैं. ये लोग भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत कर उनमें रह रहे थे. देश के 14 जिले इस प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और प्यूथान में हालात सबसे खराब हैं. वहां कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें