29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आदर्श आचार संहिता पर रखें नजर : डीएम

जिलास्तरीय कोषांगों के कार्यों की समीक्षा चुनाव को लेकर डीएम ने अिधकािरयों के साथ की समीक्षा बैठक नवादा : नगर पंचायत चुनाव की तैयारी व शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में जिलास्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों […]

जिलास्तरीय कोषांगों के कार्यों की समीक्षा

चुनाव को लेकर डीएम ने अिधकािरयों के साथ की समीक्षा बैठक
नवादा : नगर पंचायत चुनाव की तैयारी व शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में जिलास्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कोषांगवार की गयी तैयारियों का जायजा लिया. कार्मिक कोषांग अंतर्गत चुनाव कार्य के लिए कार्मिकों का आकलन एवं उनकी प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की गयी. प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में प्रशिक्षण की तिथि एवं स्थल के संबंध में भी चर्चा की गयी. संभवत: मई माह के दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.
विधि-व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि निर्वाचन में तेज तर्रार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें. बैठक में मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग मीडिया एवं संचार कोषांग के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता कोषांग अपने कार्यों में तेजी लाए और जहां कहीं भी आचार संहिता का मामला दिखें एफआइआर करें. व्यय कोषांग अभ्यर्थियों के व्यय पर कड़ी नजर रखें. बैठक में मतगणना की तैयारी एवं मतगणना स्थल के बारे में भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया.
गौरतलब हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्तर पर सफलता पूर्वक निर्वाचन कार्यों को संचालन हेतु कई कोषांगों का गठन किया है. डीएम ने उपस्थित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों एवं उत्तरदायित्व की तत्काल समीक्षा कर लें तथा इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से निर्गत निर्देशों से अवगत हो लें. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चरण झा, वरीय उपसमाहर्ता मंजूषा चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, डीपीआरओ परिमल कुमार, कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार विष्वास, ओएसडी मुकेश रंजन सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे
शिथिलता व लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
डीएम ने वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने आवंटित कोषांगों के कार्यों को नियमित रूप से समीक्षा करें. निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी मंजुषा चन्द्रा, इवीएम प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीसीएलआर नंदकिशोर चौधरी, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी पीजीआरओ आनन्द प्रकाश, वाहन प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीटीओ ब्रजेश कुमार, सामग्री प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सतीश चरण झा, विधि-व्यवस्था कोषांग सह आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मुकेश रंजन, मीडिया सह संचार प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीआरओ परिमल कुमार, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण वाणिज्य कर उपायुक्त नवादा तथा बज्र गृह सह मतगणना प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार विश्वास बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें