36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर गंदगी यात्रा में जान का खतरा

लापरवाही. स्वच्छता पखवारा बेअसर, सफाई पर ध्यान नहीं ‘रेल, मोहल्ला व मकान तक पहुंचे सफाई अभियान’ का नारा बेकार यात्रियों की सुरक्षा पर नहीं दिया जाता ध्यान नवादा नगर : 31 अगस्त तक चलनेवाले स्वच्छता पखवारे का असर जिले में पड़नेवाले रेलवे स्टेशनों पर देखने को नहीं मिल रहा है. स्वच्छ भारत जन अभियान के […]

लापरवाही. स्वच्छता पखवारा बेअसर, सफाई पर ध्यान नहीं
‘रेल, मोहल्ला व मकान तक पहुंचे सफाई अभियान’ का नारा बेकार
यात्रियों की सुरक्षा पर नहीं दिया जाता ध्यान
नवादा नगर : 31 अगस्त तक चलनेवाले स्वच्छता पखवारे का असर जिले में पड़नेवाले रेलवे स्टेशनों पर देखने को नहीं मिल रहा है. स्वच्छ भारत जन अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को साफ करने की योजना है़
लोगों को जागरूक कर सफाई के प्रति उन्हें मोटिवेट करने का काम व स्वच्छता को लेकर गंभीरता से जितना काम होना चाहिए, वह नहीं किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में, तो अवैध तरीके से फुटपाथी दुकान लगा कर कब्जा कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक और दो पर भी इसी तरह से ठेला और अन्य फुटपाथी दुकानें लगी हैं. सफाई को लेकर जो कर्मी बहाल हैं, वह सफाई पर ध्यान नहीं देते़
सुरक्षा को लेकर लापरवाही
रेल दुर्घटना की लगातार घटनाएं हो रही हैं. सुरक्षा की अनदेखी स्टेशन परिसर में अक्सर की जाती है़ सीढ़ी के स्थान पर सीधे पटरी से प्लेटफाॅर्म पार करना, चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास, दरवाजे या अन्य स्थानों पर खड़े होकर यात्रा करने, रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी जैसे-तैसे लोग गाड़ियों को पार करते दिखते हैं, जो सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा बन सकता है.सुरक्षा की अनदेखी को सख्ती के साथ रोकने की जरूरत है़ इसमें आमलोगों को भी सहयोग करना चाहिए. यात्री जहां-तहां पॉलीथिन आदि फेंक देते हैं़ इससे हर तरफ गंदगी हो जाती है.
31 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान
16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवारे का आयोजन किया गया है. इसके तहत खुद से सफाई का जो काम हो रहा है, इसके अलावा लोगों को सफाई को लेकर जागरूक करने का अभियान चलाना है़ स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी आपकी, थोड़ी हमारी की थीम को लेकर रेलवे काम कर रहा है़ इसका असर नवादा में देखने को नहीं मिल रहा है. स्टेशन परिसर में घुसते ही हर तरफ गंदगी नजर आने लगती है‍. प्लेटफॉर्म की भी स्थिति बदहाल है. अिधकािरयों की नजर भी इस तरफ नहीं जाती.
प्लेटफॉर्म पर कूड़ेदान की नहीं है व्यवस्था
स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान उपलब्ध नहीं हैं. इसके कारण लोग रेलवे पटरी के पास ही गंदगी फैला देते हैं. सार्वजनिक शौचालय को देख कर लगता है कि इसकी सफाई महीनों से नहीं हुई है. मजबूरीवश लोगों को खुले में ही लघुशंका जाना पड़ता है. महिलाओं को गंदगी के बीच किसी प्रकार शौच करने को बाध्य होना पड़ता है. यदि रेल प्रशासन अभियान के दौरान भी साफ-सफाई को लेकर सजग दिखता, तो शायद स्टेशन के हालात को बदलने में कुछ राहत मिलती.
किन बातों पर देना है विशेष ध्यान
कूड़ेदान का प्रयोग, पानी की बचत, प्लेटफाॅर्म पर पान या गुटका खा कर नहीं थूकने, शौचालय का इस्तेमाल आदि उपाय कर सफाई पखवारे काे सफल बनाना था, लेकिन नवादा रेलवे स्टेशन पर इसका कुछ भी असर नहीं दिख रहा है. खुद में सुधार लाकर यदि रेल प्रशासन आमलोगों से इसमें सहयोग की अपेक्षा रखे, तो निश्चित ही स्वच्छता पखवारे का असर दिखता.
स्वच्छता पखवारे पर सफाई को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. सफाईकर्मियों की संख्या कम है. लोगो को भी सफाई में सहयोग करना होगा. ट्रेन आने के समय कोई हादसा न हो, इसके लिए रेल पुलिस सजग होती है.
आइडी चौधरी, स्टेशन प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें