34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एसटीएफ ने ISI एजेंट को गिरफ्तार किया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज मेरठ छावनी इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया. उसके पास से भारतीय सेना से जुडे संवेदनशील दस्तावेज बरामद किये गये. एसटीएफ के महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मोहम्मद ऐजाज उर्फ मोहम्मद कलाम इस्लामाबाद […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज मेरठ छावनी इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया. उसके पास से भारतीय सेना से जुडे संवेदनशील दस्तावेज बरामद किये गये.

एसटीएफ के महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मोहम्मद ऐजाज उर्फ मोहम्मद कलाम इस्लामाबाद में इरफानाबाद के तरामादी चौक का रहने वाला है. उसे एसटीएफ टीम ने मेरठ छावनी में उस समय पकडा , जब वह दिल्ली जाने की फिराक में था.
उन्होंने बताया कि पकडे गये एजेंट के पास से भारतीय सेना से जुडे दस्तावेज, पाकिस्तानी पहचान पत्र, पश्चिम बंगाल की फर्जी वोटर आईडी, बरेली के पते का फर्जी आधार कार्ड, दिल्ली मेट्रो का कार्ड और लैपटाप बरामद किया गया.पाण्डेय ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि आईएसआई का एक एजेंट बांग्लादेश के रास्ते पश्चिमी उत्तर प्रदेश आया है. खुफिया सूचना एकत्र की गयी और एजेंट को पकड लिया गया.पूछताछ के दौरान एजेंट ने बताया कि 2012 में वह आईएसआई के संपर्क में आया आईएसआई ने उसे प्रशिक्षण दिया और भारत भेज दिया.
उसे भारतीय सेना से जुडी जानकारी भेजने का जिम्मा सौंपा गया था.उसने बताया है कि भारत में उसने संवेदनशील सूचनाएं एकत्र करने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शुरु की. आईएसआई ऐजाज को अब तक 5.8 लाख रुपये दे चुकी है. उसके परिवार को पाकिस्तान में 50 हजार रुपये मासिक दिया जाता है.ऐजाज के खिलाफ मेरठ के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें