31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नकली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से, होगी जांच

बिहारशरीफ : जिले के कुछ मेडिकल स्टोर औषधि विभाग के रडार पर आ गया है. विभाग को ड्रग कंट्रोल पटना ने खबर दी है कि जिले में सिनारेस्ट एंटी कोल्ड टेबलेट नकली बेची जा रही है. ड्रग कंट्रोल ने औषधि विभाग को लिखित तौर पर यह बताया है कि जिले में साइकोट्रोफिक दवा की अचानक […]

बिहारशरीफ : जिले के कुछ मेडिकल स्टोर औषधि विभाग के रडार पर आ गया है. विभाग को ड्रग कंट्रोल पटना ने खबर दी है कि जिले में सिनारेस्ट एंटी कोल्ड टेबलेट नकली बेची जा रही है. ड्रग कंट्रोल ने औषधि विभाग को लिखित तौर पर यह बताया है कि जिले में साइकोट्रोफिक दवा की अचानक बढ़ी मांग एक बहुत बड़ी खतरे की घंटी है. साइकोट्रोफिक फाइलम की दवा का प्रयोग नशे के तौर पर भी किया जा सकता है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद उक्त फाइलम की दवा का प्रयोग नशे के लिए धड़ल्ले से कर रहे हैं. सहायक औषधि नियंत्रक जावेदुल हक ने बताया है कि उक्त जानकारी के बाद औषधि विभाग जिले के सभी 952 निबंधित मेडिकल स्टोर व दवा के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच करने जा रहा है़

जांच के वास्ते औषधि विभाग तत्पर
औषधि विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है. सहायक औषधि नियंत्रक मॉनेटरिंग करेंगे. जिले के राजगीर,बिहारशरीफ व हिलसा अनुमंडलों की सभी मेडिकल दुकानों की जांच की जायेगी. बुखार व जुकाम के होने पर अमुमन इससे पीड़ित लोग सिनारेस्ट एंटी कोल्ड टेबलेट का प्रयोग करते हैं. दवा की जिले में प्रतिदिन लाखों रुपये की बिक्री है. सिनारेस्ट फॉर्मा लिमिटेड मुंबई द्वारा इस बात की सूचना पटना ड्रक कंट्रोलर को दी गयी है कि जिले में हमारी कंपनी की उक्त दवा की बिक्री नकली हो रही है.
औषधि विभाग ने दावे के साथ कहा है कि जिले की कुछ ऐसी मेडिसीन की दुकानें हैं,जहां धड़ल्ले से सिनारेस्ट एंटी कोल्ड टेबलेट की नकली खेप पहुंची है. औषधि नियंत्रक ने बताया है कि छापेमारी के क्रम में जरूरी नालंदा पुलिस की भी मदद ली जा सकती है. बताया जाता है कि जिन दुकानों से नकली दवा की खेप बरामद हो गयी, उस दुकानों का निबंधन औषधि विभाग निरस्त करते हुए संबंधित दुकान के संचालक के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.औषधि विभाग के प्रमुख जवेदुल हक ने बताया कि पिछले दिनों ऐसी दस हजार रुपये मूल्यों की दवा औषधि विभाग द्वारा जब्त की गयी है.
दवा की जांच को लेकर उसे लैब में भेजा गया है.
क्या है साइकोट्रोफिक मेडिसिन्स
साइकोट्रोफिक मेडिसिन फाइलम की दवा का प्रयोग मुख्य तौर पर टेंशन व डिप्रेशन के होने पर डॉक्टर लिखते हैं,नियमत: बगैर डॉक्टर के लिखे इस तरह की दवा को बेचना कानूनन अपराध है. इधर ऐसा देखा जा रहा है कि जिले में उक्त फाइलम की दवा की बिक्री अचानक जिले में बढ़ गयी है,जो चिंता का विषय है. औषधि नियंत्रक ने बताया कि अगर कोई नशेड़ी उक्त फाइलम की दवा का प्रयोग करता है, तो उसे थोड़ी देर तक आराम महसूस करता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें