27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बूढ़ी गंडक, करेह व बागमती तटबंध से कई स्थानों पर रिसाव

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों का कहर जारी है. मुजफ्फरपुर जिले में पानी फैलने से मुशहरी, मीनापुर व बोचहा के लाखों लोग बाढ़ से घिर गये हैं. वहीं पूर्वी चंपारण जिले में 22 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने के साथ लोगों ने राहत की सांस ली है. पश्चिमी चंपारण […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों का कहर जारी है. मुजफ्फरपुर जिले में पानी फैलने से मुशहरी, मीनापुर व बोचहा के लाखों लोग बाढ़ से घिर गये हैं. वहीं पूर्वी चंपारण जिले में 22 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने के साथ लोगों ने राहत की सांस ली है. पश्चिमी चंपारण में अधिकतर जगहों से बाढ़ का पानी उतर चुका है. प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाया जा रहा है.

समस्तीपुर जिले से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक, करेह व बागमती नदी के तटबंध पर बने स्लुइस गेट से कई स्थानों पर रिसाव हो रहा है. इसके कारण
बूढ़ी गंडक, करेह…
उन इलाकों में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, सीतामढ़ी जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच रून्नीसैदपुर में अब बूढ़ी गंडक नदी का भी कहर तेज हो गया है. बैरगनिया में बाढ़ राहत वितरण में वर्चस्व को लेकर थाना क्षेत्र के नंदवारा व मसहा आलम गांव के बीच मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों ने फायरिंग भी की.
समस्तीपुर जिले से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक, करेह व बागमती नदी के तटबंध पर बने स्लुइस गेट से कई स्थानों पर रिसाव हो रहा है. इसके कारण उन इलाकों में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग अपने स्तर से नदियों के रिसाव को रोकने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी लगातार उन्हें पाटने का प्रयास किया जा रहा है. जिस तरह बूढ़ी गंडक व करेह का जल स्तर दो सेंटीमीटर ऊपर की ओर बढ़ रहा है उससे स्थिति और विकट होती जा रही है.
समस्तीपुर शहर से सटे बूढ़ी गंडक बांध किनारे अवस्थित धर्मपुर मोहल्ले में सोमवार की रात अचानक अफरातफरी मच गयी. पासवान चौक के निकट स्लुइस गेट से नदी का पानी तेजी से शहर में प्रवेश करता हुआ देख कर लोगों ने आपसी मदद से बोरियों में मिट्टी व बालू भरकर उसे पाटने कर उसकी रखवाली शुरू कर दी. डीएसपी मो तनवीर मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर प्रशासन को अवगत कराया. सुबह तक प्रशासन की ओर से कोई हरकत होता हुआ नहीं देख खौफजदा लोगों ने भोला टॉकिज चौक को जाम कर प्रशासन से अविलंब कदम उठाने की मांग की. इस बीच शहर के मगरदहीघाट, गणेश चौक, आर्य समाज रोड व गुदरी बाजार में तेजी से बूढ़ी गंडक नदी का पानी प्रवेश कर रहा है. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है. शिवाजीनगर के गुलराही, रहियार, विशनपुर, नवकाटोल, सितुआही समेत कई स्थानों पर करेह नदी के बांध से रिसाव हो रहा है. बाढ़ नियंत्रण से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी लगातार इसकी मरम्मत में जुटे हैं. इस बीच धीरे-धीरे सिंघिया बाढ़ग्रस्त इलाके से पानी उतरने लगा है. इसी गति से प्रभावित लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इन्हें प्रशासन की ओर से राहत सहायता का अब तक इंतजार है.
मोतिहारी में घटने लगा बाढ़ का पानी, दरभंगा में खतरा बरकरार, मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ रहा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें