25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ अपना शहर

तीसरी सूची. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली में जारी की लिस्ट, मुजफ्फरपुर व पटना समेत 30 सिटी शामिल 01. शहर में फ्लाइओवर का िबछेगा जाल 02. सूतापट्टी व सरैयागंज बनेगा व्यावसायिक केंद्र 03. िसकंदरपुर मन बनेगा पर्यटन स्थल 04. कर्बला के आसपास बनेगा पािर्कंग जोन 05. शहर के सभी प्रमुख मोहल्लों में बनेंगे पार्क […]

तीसरी सूची. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली में जारी की लिस्ट, मुजफ्फरपुर व पटना समेत 30 सिटी शामिल

01. शहर में फ्लाइओवर का िबछेगा जाल
02. सूतापट्टी व सरैयागंज बनेगा व्यावसायिक केंद्र
03. िसकंदरपुर मन बनेगा पर्यटन स्थल
04. कर्बला के आसपास बनेगा पािर्कंग जोन
05. शहर के सभी प्रमुख मोहल्लों में बनेंगे पार्क
मुजफ्फरपुर : सभी बाधाओं को पार करते हुये आिखरकार अपना शहर स्मार्ट सिटीकी सूची में शािमल हो गया है. पहली सूची से स्मार्ट िसटी में शािमल होने की प्रतीक्षा कर रहे अपने शहर को तीसरी सूची में जगह िमली है, िजससे शहर के बेहतर िवकास का रास्ता साफ होता िदख रहा है. शुक्रवार को िदल्ली में केंद्र शहरी िवकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की. स्मार्ट िसटी िमशन के तहत तीसरी सूची में 30 शहरों को शािमल िकया गया है.
इनमें िबहार से मुजफ्फरपुर के अलावा राजधानी पटना को जगह िमली है. मुजफ्फरपुर को सूची में 7वां स्थान िमला है, जबकि पटना को 5वां. िबहारशरीफ को स्मार्ट िसटी में जगह नहीं िमल पायी है. 2015 में जब शहरों का चुनाव हुआ था, तो उसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर व िबहारशरीफ को जगह िमली थी. भागलपुर को दूसरी सूची में स्मार्ट िसटी में जगह िमल गयी थी, जबकि वाइल्ड
स्मार्ट िसटी में
कार्ड से इंट्री करनेवाले पटना को मुजफ्फरपुर के साथ ये मौका िमला है.
मुजफ्फरपुर को स्मार्ट िसटी में शािमल िकये जाने की जैसे ही घोषणा हुई. शहर में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्मार्ट िसटी प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को लग रहा था िक उन्हें मेहनत का फल िमल गया है. हालांिक इसके बाद श्रेय लेने की होड़ लग गयी. पूर्व िवधायक ने इसके बहाने नगर िवधायक पर िनशाना साधा, तो नगर िवधायक ने स्मार्ट िसटी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को िदया. इसके बीच मेयर सुरेश कुमार ने कहा िक मेरे चरण शुभ हैं, िजनके पड़ते ही अपना शहर स्मार्ट िसटी में आ गया है. जबकि िडप्टी में मेयर ने कहा िक अब लग रहा है शहर का िवकास होगा.
पांच सौ करोड़ िमलेंगे
स्मार्ट िसटी में शािमल होनेवाले शहरों को पांच सौ करोड़ रुपये केंद्र व राज्य सरकार की ओर से िदये जायेंगे. इसमें हर साल सौ करोड़ की रािश संबंिधत शहरों को दी जायेगी, िजससे शहर की बेहतरी में लगाया जायेगा. यह रािश अन्य िवकास योजनाओं में आनेवाली रािश से अलग होगी, िजससे स्मार्ट िसटी में शािमल शहरों के तेजी से िवकास का रास्ता खुलेगा.
शहर की जनसंख्या
वार्डों की संख्या – 49
मुजफ्फरपुर – 64.93%
(स्मार्ट िसटी प्रतियोिगता में िमले अंक)
यह सुविधाएं िमलेंगी शहर को
शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग, यातायात की व्यवस्था, इ-नगरपालिका, सस्ते आवासों का निर्माण, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल होगी. ठोस कचरा प्रबंधन और ठोस कचरा से बिजली उत्पादन और वर्मी कंपोस्ट तैयार करने का प्लांट स्थापित करना है. स्मार्ट सिटी में जन शिकायतों के निबटारे से लेकर सभी प्रकार के टैक्स के ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें