23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अब खैरावासियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

डीएम ने किया खैरा पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण हवेली खड़गपुर : जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर खैरा पेयजल आपूर्ति योजना ट्रीटमेंट प्लांट का खड़गपुर झील पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही हेलीपैड स्थल, मार्ग स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा आगामी […]

डीएम ने किया खैरा पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

हवेली खड़गपुर : जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर खैरा पेयजल आपूर्ति योजना ट्रीटमेंट प्लांट का खड़गपुर झील पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही हेलीपैड स्थल, मार्ग स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा आगामी 30 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्लान खैरा पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही श्रीकृष्ण सिंह लाइब्रेरी सेवा सदन का लोकार्पण भी उनके कर कमलों द्वारा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि 5 जून 2010 को मुख्यमंत्री अपनी विकास यात्रा के दौरान खैरा गांव में फ्लोराइड युक्त पानी पीने के कारण विकलांगता का शिकार लोगों को देखकर यह निर्णय लिया था. उन्होंने बताया खड़गपुर ट्रीटमेंट प्लांट से केवल खैरा गांव ही नहीं रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के प्रत्येक गांव सहित खड़गपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों में पेयजलापूर्ति की सेवा दी जायेगी. इस अवसर पर एडीएम ईश्वरचंद सिंह, सदर एसडीओ कुंदन कुमार, खड़गपुर एसडीओ संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर डॉ. अभिरंजन भवन प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचडी कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, सिचाई अभियंता महेंद्र कुमार केमिस्ट सुनील कुमार दर्शन आदि थे.
फुटकर विक्रेता मनायेंगे काला दिवस, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन . फुटकर विक्रेता संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को आईबी रोड स्थित एसयूसीआई कार्यालय में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि खैरा में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन 30 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम अगर होता है. तो खड़गपुर में अतिक्रमण से हुई छति तथा बेरोजगारी के शिकार दुकानदार और फुटकर विक्रेताओं द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे. मौके पर मुकेश कुमार वर्मा, धीरज कुमार, खुर्शीद आलम, विद्यासागर गोस्वामी, दयाल गुप्ता, कल्पना देवी, अजय साह, सुरेश गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें