29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बैंक व दुकानदार स्वीकार करेंगे एक रुपये का सिक्का

तारापुर : विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एक रुपया के सिक्का सहित अन्य सिक्कों को बैंकों एवं दुकानदारों द्वारा नहीं लिये जाने पर हो रही परेशानी पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी बैंक प्रति ग्राहक से […]

तारापुर : विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एक रुपया के सिक्का सहित अन्य सिक्कों को बैंकों एवं दुकानदारों द्वारा नहीं लिये जाने पर हो रही परेशानी पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी बैंक प्रति ग्राहक से एक हजार तक का सिक्का लेंगे तथा निकासी में सभी ग्राहक को 10 प्रतिशत तक सिक्का दिया जायेगा. जिसे ग्राहकों को भी स्वीकार करना होगा .

दुकानदारों को भी कम से कम कुल राशि का 20 प्रतिशत सिक्का ग्राहकों से लेना अनिवार्य होगा, जबकि ग्राहक भी सिक्का उसी अनुपात में लेंगे. वहीं बैठक में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को देखते हुए तारापुर को एक बार फिर से क्लीन तारापुर बनाने को लेकर 15 सितंबर से अभियान आरंभ किया जायेगा. जिसके पूर्व तारापुर के सीओ द्वारा आम लोगों से शहर में सड़क के किनारे नाला को छोड़ अपना दुकान हटा ले. वरना प्रशासनिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटायी जायेगी.

अतिक्रमण हटाने में जो प्रशासन का व्यय होगा, उसे भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि चैंबर एवं सभी बैंक की ओर से नगर में कूड़ेदानी की व्यवस्था की जायेगी. जिसमें स्थानीय दुकानदार या झाडुकश कचड़ा डालेंगे. जिसे सप्ताह में एक या दो दिन चैंबर की सहायता से हटाया जायेगा. साथ ही चैंबर के सदस्य सभी दुकानदारों को यह आगाह करेंगे कि आप
अपने-अपने दुकानों के आगे डस्टविन लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें