24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बाढ़ की चपेट में आधा हिंदुस्तानः डूबी खेती, 120 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, प्याज भी कतार में…!

नयी दिल्लीः बीते तीन-चार दिनों से लगातार घटाटोप बारिश का दौर जारी है. इस वजह से फिलहाल करीब-करीब आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही बारिश खरीफ फसलों की बुआर्इ करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद है, लेेकिन सब्जियों खेती करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसकी वजह यह […]

नयी दिल्लीः बीते तीन-चार दिनों से लगातार घटाटोप बारिश का दौर जारी है. इस वजह से फिलहाल करीब-करीब आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही बारिश खरीफ फसलों की बुआर्इ करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद है, लेेकिन सब्जियों खेती करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसकी वजह यह है कि बारिश के पानी में सब्जियों की आवक मंडियाें तक कम हो गयी है, जिससे देश के ज्यादातर मंडियों में टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

इस खबर को भी पढ़ेंः टमाटर पर पहरा : सुरक्षा पर तैनात हथियारबंद गार्ड

आलम यह कि आेड़िशा की बोनार्इ मंडी में टमाटर थोक भाव में 120 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है, जबकि अन्य मंडियों में टमाटर की थोक कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. इसी तरह बारिश की वजह से प्याज की कीमतों में भी धीरे-धीरे तेजी का रुख दिखार्इ दे रहा है. महाराष्ट्र की थोक मंडियों में प्याज की कीमत 6.50 रुपये प्रति किलो से 10.00 रुपये प्रति किलो है, तो दक्षिण भारत के केरल की कांजी रप्पाली थोक मंडी में 100 रुपये किलो तक प्याज की बिक्री की जा रही है.

देश के कई हिस्सों में लगातार रही बारिश के बीच गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में जमकर बारिश हो रही है. माॅनसून की बारिश से आधा हिंदुस्तान परेशान है. इस समय बारिश से असम, ओड़िशा, मणिपुर, सिक्कम, बंगाल, गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. असम बीते कर्इ दिनों से बाढ़ की चपेट में है. इसके अलावा, गुजरात आैर आेड़िशा की हालत भी खराब है. बिहार, पश्चिम बंगाल आैर झारखंड में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. गुजरात और असम में स्थिति ज्यादा खराब है.

एेसे में, इन राज्यों में बारिश की वजह से यहां का आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ देश की थोक मंडियों में आने वाली सब्जियों आैर फलों पर भी इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है. इनमें टमाटर का भाव लगातार ऊपर की आेर बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही, बारिश के कारण अब प्याज की थोक मंडियों में कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

इन राज्यों की थोक मंडियों में टमाटर की अधिकतम कीमत

राज्य थोक कीमत/प्रति किलो(रुपये में)

आंध्र प्रदेश 57.00-70.00
असम 40.00
छत्तीसगढ़ 60.00
गुजरात 60.00-70.00
हरियाणा 60.00-90.00
हिमाचल प्रदेश 60.00-80.00
झारखंड 60.00-90.00
कर्नाटक 50.00-73.00
केरल 66.00-94.00
मध्यप्रदेश 50.00
महाराष्ट्र 35.00-75.00
आेड़िशा 66.00-120.00
पंजाब 40.00-70.00
राजस्थान 60.00-70.00
उत्तर प्रदेश 60.00
उत्तराखंड 50.00
पश्चिम बंगाल 42.00-76.00

स्रोतः www.agmarket.gov.in

थोक मंडियों में प्याज की अधिकमत कीमत

राज्य थोक कीमत/प्रति किलो

आंध्र प्रदेश 5.00-10.00
असम 20.00
बिहार 13.00
छत्तीसगढ़ 10.00
गुजरात 9.00
हरियाणा 9.00-35.00
हिमाचल प्रदेश 10.00-15.00
झारखंड 7.00-15.00
कर्नाटक 8.00-30.00
केरल 16.00-100.00
महाराष्ट्र 6.50-10.00
आेड़िशा 9.00-16.00
पंजाब 8.00-16.00
राजस्थान 10.00
उत्तर प्रदेश 7.00-10.00
उत्तराखंड 8.80-15.00
पश्चिम बंगाल 10.25-13.00

स्रोतः www.agmarket.gov.in

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें