23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिरसा इंस्टीट्यूट के छात्र समेत चार शराब के साथ गिरफ्तार

खुटौना/लौकहा : लौकहा पुलिस ने शनिवार की देर रात नेपाल से शराब ला रहे चार तस्करों को तीन बाइकों के साथ पकड़ा. पुलिस ने तीन बाइकों पर तस्करी की 348 बोतल शराब के साथ चार लोगों को भी पकड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते शराब की […]

खुटौना/लौकहा : लौकहा पुलिस ने शनिवार की देर रात नेपाल से शराब ला रहे चार तस्करों को तीन बाइकों के साथ पकड़ा. पुलिस ने तीन बाइकों पर तस्करी की 348 बोतल शराब के साथ चार लोगों को भी पकड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में खपाने की योजना है.
सबसे पहले नेपाल की ओर से आ रही बीआर, 32-आर, 5409 नं की विक्रांता बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने आते देख रूकने को कहा, पर पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया.
हालांकि पुलिस के आने से पहले बाइक के पीछे बैठे दो युवक शराब की बोरी फेंक भागने में सफल रहे. बोरे की तलाशी लेने पर उसमें नेपाल निर्मित देशी शराब की 300 एमएल के पैक में 80 बोतल शराब बरामद की गयी. पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम कुमार मृगेन्द्र, लदनियां थाना क्षेत्र के कुमरखत गांव का रहनेवाला बताया है.
डिप्लोमा कर रहा है छात्र
पुलिस के सामने खुलासा करते हुए आरोपित ने कहा है कि उनके पिता समस्तीपुर के एक कॉलेज में प्राध्यापक हैं तथा वह बिरसा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट, रांची कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स का सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है. पुलिस के सामने पूछताछ में वह बाइक के पीछे भागे हुए व्यक्तियों का नाम मो मेराज, मधुबनी थाना क्षेत्र के सिंघानियां चौक, भौआरा का रहनेवाला बताया है.
बाइक पर मानवाधिकार सुरक्षा का नेम प्लेट
थानाप्रभारी ने बताया है कि पहली खेप के पकड़े जाने के ठीक 10 मिनट बाद उसी रास्ते में जा रही बाइक को रुकने को कहते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने जूट के बोरे में रखी शराब को वहीं पटक कर भाग निकला. बाइक चला रहा तस्कर पकड़ा गया. बाइक के आगे पीछे नंबर प्लेट पर मानवाधिकार सुरक्षा (क्राइम), बिहार तथा इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन अंकित है.
उसके नीचे मानवाधिकार-एस-55204-2006 का कोड भी अंकित है. पुलिस द्वारा बोरे को खोलने पर उनमें से 300 एमएल के पैक में 140 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब की मिली. पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अभिराज, मधुबनी शहर के आरके कॉलेज रोड, भगवती स्थान समीप का रहनेवाला बताया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें