32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चार युवक हिरासत में

वाहन लूटकांड. अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना रून्नीसैदपुर थाना सहित कई अन्य थाना पुलिस कर रही क्षेत्र में छापेमारी मुकेश की निशानदेही पर चार लोगों को लिया गया हिरासत में कलुआही : थाना क्षेत्र के कलुआही गावं स्थित ब्रह्मस्थान के समीप से रविवार की अहले सुबह हरलाखी, बेनीपट्टी व रून्नीसैदपुर थाना ने मुकेश यादव […]

वाहन लूटकांड. अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना

रून्नीसैदपुर थाना सहित कई अन्य थाना पुलिस कर रही क्षेत्र में छापेमारी
मुकेश की निशानदेही
पर चार लोगों को लिया गया हिरासत में
कलुआही : थाना क्षेत्र के कलुआही गावं स्थित ब्रह्मस्थान के समीप से रविवार की अहले सुबह हरलाखी, बेनीपट्टी व रून्नीसैदपुर थाना ने मुकेश यादव सहित चार युवक को वाहन लूट कांड में हिरासत में ले लिया है. कलुआही निवासी मुकेश उर्फ रंजन की निशानदेही पर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी अंतर राज्यीय गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी किये जाने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्र के अनुसार, रविवार की सुबह करीब पांच बजे हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार,
बेनीपट्टी थानाध्यक्ष हरेराम साह और रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मी कलुआही गांव में मुकेश यादव के घर को चारों दिशा से घेर लिया. मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उसके कहने पर भूसा के घर से एक काली रंग का बैग बरामद किया. इसमें लूटे गये व्यक्ति का चेक बुक सहित अन्य कागजात बरामद किया गया. मुकेश के भूसा घर में मिले बैग से करीब तीन लाख रुपये मिलने की भी चर्चा कलुआही गांव में है. उसके बाद हरलाखी थाना क्षेत्र से एक बाइक बरामद की गयी है. इसके बाद कलुआही गांव के ही कुंदन व अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खजौली के पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार ने किसी प्रकार जानकारी देने में असमर्थता जतायी है. कलुआही के प्रभारी थानाध्यक्ष ने दो युवकों को पुलिस हिरासत में लिये जाने की बात बतायी है. लगातार क्षेत्र में हो रहे छापेमारी को लेकर अधिक जानकारी देने से परहेज किया. सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों बेनीपट्टी में जदयू नेता के साथ छिनतई की घटना का भी उद्भेदन कर लिया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि अभी इसमें और कई लोगों के गिरफ्तार करने की तैयारी में पुलिस लगी थी. इस कारण इस मामले को गुप्त रखने की कोशिश की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें