26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP ELECTION : तीसरे चरण के चुनाव की ऐसी है तस्वीर, नेताओं के ऐसे-ऐसे दावे

लखन‍ऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. 12 जिलों की 69 सीटों के लिए इस चरण के चुनाव में 826 उम्मीदवारों के भाग्य जुड़े हुए हैं. कांग्रेस-सपा, बसपा और भाजपा, इनके बीच इस चरण का चुनाव भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा हुआ है. लिहाजा सभी […]

लखन‍ऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. 12 जिलों की 69 सीटों के लिए इस चरण के चुनाव में 826 उम्मीदवारों के भाग्य जुड़े हुए हैं. कांग्रेस-सपा, बसपा और भाजपा, इनके बीच इस चरण का चुनाव भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा हुआ है. लिहाजा सभी दल जीत के अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

दलों के दावे
सपा परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि राज्य में हम फिर सरकार बनायेंगे. हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहले दो चरणों में आगे हैं और हमें भरोसा है की तीसरे चरण में भी हम आगे रहेंगे. राज्य में कांग्रेस-भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों के साथ होने से भीतरघात का खतरा नहीं है. गृह मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने दावा किया कि भाजपा यूपी में बहुमत की सरकार बनायेगी.वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. तीसरे चरण में भी बीएसपी पहले नंबर पर रहेगी. मायावती बोलीं कि जनता एसपी के जंगल राज से परेशान है. बदलाव चाहती है. बीजेपी के झूठे वादों पर भरेसा नहीं है. बीएसपी की सरकार बनाने का जनता मन बना चुकी है.

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इस चुनाव में लखनऊ से भाजपा की प्रत्याशी रीता बहुगुणा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की भावुक अपील यह साबित करती है कि लखनऊ सीट से उनकी छोटी बहु अपर्णा यादव हार रही हैं.

मुलायम सिंह यादव के भाई और सपा के बड़े कद के नेता शिवपाल यादव ने भी दावा किया कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. राज्य में अगली सरकार भी हमारी होगी.

मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव ने दावा किया कि एसपी-कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हम सभी एक हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा के नाेएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने भरोसा जताया कि यूपी में बीजेपी की लहर है. बीएसपी और एसपी दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं. पंकज सिंह लखनऊ में मतदान करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

किसने कहां की वोटिंग
मुलायम सिंह यादव और अखलेश यादव ने सैफई पर मतदान किया.
गृह मंत्री राजनाभ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह ने लखनऊ में वोट डाले.
मायावती ने भी लखनऊ में वोटिंग की.
केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर में मतदान किया.
भाजपा की उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर वोट डाला.
मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने सैफई में वोट डाला.

इस चुनाव के नौ बड़े नाम :
सपा :
अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु, लखनऊ कैंट सीट.
शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई, जयवंत नगर सीट.
अनुराग यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई, सरोजनी नगर सीट.
नितिन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य व नरेश अग्रवाल के बेटे, हरदोई सीट.
अरविंद सिंह गोप, अखिलेश सरकार के मंत्री, रामनगर सीट.

भाजपा :
स्वाति सिंह, मायावती पर अभद्र टिप्पणी से चर्चा में आये दयाशंकर की पत्नी, सरोजनी नगर सीट.
रीता बहुगुणा, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लखनऊ कैंट.
गोपाल टंडन, लालजी टंडन के बेटे, लखनऊ पूर्वी सीट.


कांग्रेस :

तनुजा पुनिया, पीएल पुनिया के बेटे, जैदपुर सीट.

तीसरे चरण की 69 सीटों की तस्वीर कुछ ऐसी है :
चुनाव वाले जिले : 12
कुल सीटें : 69
कुल उम्मीदवार : 826
महिला उम्मीदवार : 105
पुरुष उम्मीदर : 721
वोटर : 24167407

करोड़पति उम्मीदवार :
बसपा : 64
भाजपा : 56
सपा : 51
आरएलडी : 13


दागी उम्मीदवार

बसपा : 21
भाजपा : 21
सपा : 13
आरएलडी : 5

पिछली चुनाव में :
सपा : 54
मतदान : 59.96 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें