28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

निर्देशों का अनुपालन करें नहीं तो होगी कार्रवाई

डीएसइ ने सेन्हा प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की सेन्हा- लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में डीएसइ रेणुका तिग्गा ने क्षेत्र के सभी मुखिया के साथ मूल्यांकन और वीक्षण कार्य के अनुश्रवण को लेकर बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि मुखियाओं को पंचायती राज के प्रावधान के आधार पर प्रदत्त […]

डीएसइ ने सेन्हा प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की

सेन्हा- लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में डीएसइ रेणुका तिग्गा ने क्षेत्र के सभी मुखिया के साथ मूल्यांकन और वीक्षण कार्य के अनुश्रवण को लेकर बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि मुखियाओं को पंचायती राज के प्रावधान के आधार पर प्रदत्त शक्तियों के आलोक में विद्यालय में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण और निरीक्षण करने का अधिकार दिया गया है. विद्यालयों में वर्तमान में मूल्यांकन और वीक्षण कार्य का अनुश्रवण किया जा रहा है
तत्पश्चात बच्चों को प्रगति पत्रक भी दिया जाना है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में विद्युत वायरिंग, बेंच डेस्क, पोशाक ,मध्याह्न भोजन संचालन आदि का क्रय के लिए राशि दी जाती है, इसका भी सतत अनुश्रवण किया जाना है. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पूरक पोषाहार अंतर्गत बच्चों को अंडा/फल विद्यालय द्वारा दिया जाता है
जिससे बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी हो सके. इसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि जिला में कार्यरत सभी पाक सेविका और संयोजिका को भी आप अपने स्तर से अनुश्रवण करें कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध करायें, पूरक पोषाहार के निमित्त सप्ताह में तीन दिन यथा सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को बच्चों को आवश्यक रूप से अंडा/फल देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का भी आप सबों के द्वारा अनुश्रवण किया जाना है. साथ ही बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति और ठहराव के लिए आप सबों को प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ा गया है.डीएसइ ने कहा कि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पाठ टीका संधारण करने और लेसन प्लान बना कर शिक्षण कार्य करना,विद्यालय परिसर विशेष कर शौचालय साफ सफाई के मद्देनजर बच्चों में जागरूकता लाना,
विद्यालय को उपलब्ध कराये जानेवाले अनुदानों का शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त उपयोग और उनमें पारदर्शिता लाना, साथ ही उन विद्यालयों को एक मौका देना जो अभी तक विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहें हैं.अगर फिर भी नहीं सुधारते हैं तो कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की जानकारी दी. डीएसइ ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षक,संयोजिका,रसोईया की भी बैठक कराई जाये और उन्हें कर्तव्य बोध कराया जाये. पंचायत स्तर पर छोटी समस्याओं का समाधान किया जाये. प्रखंड परिवर्तन दल के विकेश सिन्हा को भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विद्यालयों का अनुश्रवण करें. मौके पर सुफियान अंसारी, उपेंद्रनाथ ठाकुर, प्रकाश रंजन, अम्बिका शरण पांडेय सहित सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें