39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहीदों के सपने को साकार करें

पांडेय गणपत राय की 208वीं जयंती में सुदर्शन भगत ने कहा लोहरदगा : शहीदों के सपनों को साकार करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. शहीद अपना सब कुछ कुरबान कर देते हैं. शहीदों की कुरबानी के बाद ही भारत आजाद हुआ. हम उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे. सरकार शहीद के […]

पांडेय गणपत राय की 208वीं जयंती में सुदर्शन भगत ने कहा
लोहरदगा : शहीदों के सपनों को साकार करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. शहीद अपना सब कुछ कुरबान कर देते हैं. शहीदों की कुरबानी के बाद ही भारत आजाद हुआ. हम उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे. सरकार शहीद के गांव को विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. भौंरो गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा. आज तक विकास का जो अधूरा कार्य है उसको पूरा करने का समय आ गया है. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही. पांडेय गणपत राय की 208वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.
स्मारक स्थल भौरों में आयोजित जयंती समारोह में आये अतिथियों द्वारा पांडेय गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन पांडेय गणपत राय की परपोती डॉ बंदना राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्मारक समिति के सचिव द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत पंचायत के मुखिया कुलदीप उरांव ने किया. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार भगत, बालकृष्णा सिंह, प्रधान सहायक धर्मेंद्र उरांव, पंसस अख्तर अंसारी, संतोष सिन्हा, अविनाश कुमार, रामकुमार दास, महात्तम यादव, गोपाल राम, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ महिमा मिंज, बीसीओ संजय भगत, अभिषेक चौहान, बैंक कर्मी सचिन कुमार, देवेंद्र मंडल, उदय महतो, प्रमेश सिंह, सतदेव भगत, बीइइओ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमित, हुमन साहू, हरिनंदन महली, सुरेश राम, पंकज पिंगुआ आिद मौजूद थे.
2़ 23 लाख की परिसंपति का वितरण
पांडेय गणपत राय जयंती सह विकास मेला में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सात महिला मंडलों को 90 फीसदी अनुदान पर 2 लाख 23 हजार की परिसंपति का वितरण किया गया. विभिन्न महिला मंडलों में जय सरना आजीविका स्वयं सहायता समूह सेमरा, तुलसी आजीविका स्वयं सहायता समूह मसमानो, जय सरना आजीविका स्वयं सहायता समूह बड़ागांई, जीवन संघ आजीविका स्वयं सहायता समूह भैसमुंदो, नौर पूंप आजीविका स्वयं सहायता समूह कचमची, सरना आजीविका स्वयं सहायता समूह अकाशी, बालाजी आजीविका स्वयं सहायता समूह भौंरो को पावर टीलर डीजल पंप सेट, बिजली पंप सेट, स्प्रे मशीन, पावर स्प्रे, एचइडी पाइप का वितरण किया गया.
समारोह में उपस्थित लोग
जयंती समारोह में शहीद के परिजन उपस्थित हुए़ इनमें डॉ बंदना राय, राजेश्वर नाथ, आलोक राय, डॉ संध्या रानी, डॉ अमरनाथ सिन्हा, डॉ राजेश कुमार, पांडेय नीरज राय, मनपुरन लाल, रजनीश, रौशन, अरविंद, संजय सिन्हा, छोटू पांडेय, रवींद्र नाथ राय, नमिता राय सहित अन्य परिजन मौजूद थे.
स्टॉल लगा कर विकास कार्यों को दिखाया
जयंती समारोह सह विकास मेला में प्रखंड कार्यालय, राजस्व विभाग, नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति भंडरा, गव्य विकास विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास, परियोजना विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आइटीडीए, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, भूमि संरक्षण विभाग, छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट, जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास, एलजीएसएस, मनरेगा, मत्स्य, उद्यान, चलंत चिकित्सा आदि विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर विकास कार्यों की झलक दिखायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें