36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहादत दिवस पर लगा मेला

लोहरदगा़ : सदर प्रखंड के मन्हो चौक पर शहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस पर मेला झारखंड अंसारी महापंचायत के तत्वावधान में लगाया गया. इसमें जिले के अलावा रांची, लातेहार एवं गुमला जिले के मोहर्रमी अखाड़ों ने भाग लिया. उदघाटन महापंचायत के जिलाध्यक्ष आल्मीन अंसारी ने किया. अतिथियों का स्वागत आयोजन मंडली द्वारा किया गया. […]

लोहरदगा़ : सदर प्रखंड के मन्हो चौक पर शहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस पर मेला झारखंड अंसारी महापंचायत के तत्वावधान में लगाया गया. इसमें जिले के अलावा रांची, लातेहार एवं गुमला जिले के मोहर्रमी अखाड़ों ने भाग लिया. उदघाटन महापंचायत के जिलाध्यक्ष आल्मीन अंसारी ने किया. अतिथियों का स्वागत आयोजन मंडली द्वारा किया गया.
मौके पर शहीद शेख भिखारी स्थल पर माल्यार्पण किया गया. मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोहर्रमी अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा 250 असहाय एवं गरीबों के बीच कंबल बांटा गया.
मोहम्मदी अखाड़ों को स्टील ड्राम सहित नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार पाने वाले अखाड़ों में चांदनी चौक हिरही, रहमत नगर उदरंगी, कैमो महुंआटोली, छत्तर टोली, मोहर्रम कोटी हिरही, ख्वाजा नगर अखाड़ा लोहरदगा, सुकुरहुटू अखाड़ा रांची, मन्हो मोहर्रमी अखाड़ा, खतरों के खिलाड़ी अखाड़ा, गरीब नवाज का नाम शामिल है. कार्यक्रम का संचालय संजय विश्वकर्मा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार साहू, मुखिया राजेंद्र महली, मुस्तफा अंसारी, सयुब अंसारी, रूस्तम अंसारी, जब्बार अंसारी,हासीम अंसारी, विशिष्ट अतिथि मुजम्मिल अंसारी, एजाज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सुभान अंसारी, सेराज अंसारी, गुडू, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सेक्रेट्री फिरोज राही मौजूद थे. मेले में आये मुहर्रमी अखाड़ों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें