28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भाजपा कार्यालय में मनाया गया बलिदान दिवस लोहरदगा : भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद्, चिंतक, राजनेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक […]

भाजपा कार्यालय में मनाया गया बलिदान दिवस
लोहरदगा : भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद्, चिंतक, राजनेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे. उन्हें प्रखर राष्ट्रवाद के रूप में जाना जाता है. उन्होने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ मतभेदों के कारण कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भारतीय जन संघ की स्थापना की. डॉ श्यामा प्रसाद ने मोहम्मद अली जिन्ना एवं मुसलिम लीग की सांप्रदायिक राजनीति तथा मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति का विरोध किया.
वे अलग राज्य बनाये जाने के घोर विरोधी थे. वह धारा 370 को समाप्त करने के पक्षधर थे. 1993 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकले जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 23 जून 1953 को रहस्मय परिस्थिति में उनकी मौत हो गयी. बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र की अखंडता एवं मानवता के पक्षधर थे. कार्यक्रम को ब्रजबिहारी प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर त्रिवेणी दास, बालकृष्णा सिंह, देवाशीष कार, राजेश कुमार गुप्ता, मनीर उरांव, नीरज गुप्ता, प्रवीण जायसवाल, लाल नवल, दुखहरण साहु, खुदीराम प्रजापति, प्रणित जायसवाल, जयप्रकाश साहु, बालेश्वर सिंह, रामचरण राम, चुन्नी राम, प्रह्लाद केशरी, सरोज कुमार, नवीन कुमार टिंकू, विपिन भारती, राजकुमार वर्मा, नीरज नलिन, अमरेश भारती, प्रदीप खत्री, विपूल राम, अनिल उरांव, कृष्ण मोहन शर्मा, निलेश् सिंह, सजल कुमार, निश्चय वर्मा, मीना बाखला, समेला भगत, चंद्रेश्वर प्रसाद, राजेश महतो, मनीष कुमार शिखर, अजय मित्तल, रामाधार पाठक व अन्य मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें