31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीपीसी टू का सब जोनल कमांडर संजय गिरफ्तार

लातेहार : पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी-टू का सब जोनल कमांडर संजय उरांव उर्फ चार्ली (हरैया, चंदवा) को गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली थी कि चार्ली अपने संगठन के अन्य सहयोगियों का चिरो जंगल में तालाब के पास इंतजार कर रहा है और एनएच 75 पर […]

लातेहार : पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी-टू का सब जोनल कमांडर संजय उरांव उर्फ चार्ली (हरैया, चंदवा) को गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली थी कि चार्ली अपने संगठन के अन्य सहयोगियों का चिरो जंगल में तालाब के पास इंतजार कर रहा है और एनएच 75 पर निर्माणाधीन विकास कार्यों में लेवी मांगने व दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम देने वाला है.
इस सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीयूष पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा 26 मार्च की रात्रि छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. चार्ली के पास से बंदूक व कारतूस के बरामद किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि चार्ली पर बालूमाथ थाना में कांड संख्या 155/14 व 159/14 दर्ज है.
बरामद सामग्री : एक डीबीबीएल पुरानी दो नाली बंदूक, एक देशी निर्मित एक नाली 12 बोर बंदूक, एक बिंडोलिया हरा रंग का, 23 चक्र 12 बोर का जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व दो सिम.
छापामारी दल में शामिल सदस्य : चंदवा पुनि सह थाना प्रभारी चंदवा कमलेश्वर पांडेय, पुनि सह थाना प्रभारी लातेहार रमेश प्रसाद सिंह, पुअनि संतोष कुमार सुमन, धंनजय प्रसाद, सअनि नरेंद्र शर्मा व सुरेश कुमार सिंह, हवलदार राजेंद्र कुमार समेत आरक्षी अभय कुमार, रणधीर कुमार, घोलटू मोदक, अशोक कांकुल, अजय पासवान,हीरालाल पासवान, लोकनाथ कोरवा, उदय कुमार यादव व सदिक अंसारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें