26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

30 घरों की बस्ती को वन विभाग ने जंगल घोषित किया

कुरूमखेता ग्राम में रहते हैं 150 लोग वर्ष 2010 में वन विभाग ने इसी जमीन का पट्टा निर्गत किया था सुनील कुमार लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड की बरकाडीह पंचायत के कुरूम खेता गांव को वन विभाग ने वन ग्राम घोषित कर दिया है. 30 घरों की बस्ती वाले कुरूमखेता ग्राम में 150 लोग […]

कुरूमखेता ग्राम में रहते हैं 150 लोग
वर्ष 2010 में वन विभाग ने इसी जमीन का पट्टा निर्गत किया था
सुनील कुमार
लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड की बरकाडीह पंचायत के कुरूम खेता गांव को वन विभाग ने वन ग्राम घोषित कर दिया है. 30 घरों की बस्ती वाले कुरूमखेता ग्राम में 150 लोग रहते हैं. ये सभी खतियानी रैयत हैं. सरकारी राजस्व आंकड़े में यह गांव राजस्व ग्राम है, लेकिन इन खतियानी रैयतों को वन विभाग की करतूत तब पता चला जब वे लगान रसीद कटवाने शुक्रवार को मनिका अंचल गये. उन्हें बताया गया कि पूरा ग्राम वन ग्राम हो गया है तथा वन पट्टा एवं खतियान रद्द कर दिया गया है.
मालूम हो मनिका अंचल ऑनलाइन है. वहां भी कुरूमखेता का खतियान जंगल झाड़ी दिख रहा है, जबकि ग्रामीणों के पास खतियान एवं अन्य दस्तावेज मौजूद है. विडंबना यह है कि कुरूमखेता के 17 वन वासियों को वनाधिकार कानून के तहत दो-दो एकड़ वन भूमि का पट्टा भी समारोह आयोजित कर प्रशासन द्वारा बांटा गया था. वर्ष 2014-15 तक ये लगान भी जमा करते रहे हैं.
पट्टा रहते दर दर भटक रहे 17 आदिवासी
कुरूमखेता ग्राम निवासी महादेव उरांव, नामो उरांव, राम सहाय उरांव, हरदेव उरांव, विगुल उरांव, रीमाला उरांव,श्याम लाल उरांव, रामवृद्ध उरांव, सोहराई उरांव, मोली उरांव, सुनील उरांव, मिखाइल उरांव, रामबली उरांव, सुखदेव उरांव,किशोर उरांव, रमेश्वर उरांव तथा पुष्पा देवी को जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2010-11 में दो-दो एकड़ भूमि का वन पट्टा निर्गत किया गया था. इन लोगों की रसीद भी 2014-15 तक कटती रही है. अब 2016-17 में रसीद कटनी बंद हो गयी और पुन: वन भूमि में तब्दील कर दिया गया.
ये हैं खतियानी रैयत, जो बेघर होने की स्थति में हैं
कुरूमखेता ग्राम के खतियानी रैयत बिगन सिंह, यमुना सिंह, दशरथ सिंह, शांति देवी, जीतन सिंह, राजेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, राम विलास सिंह, श्रवण सिंह व राधो सिंह के पास खतियान भी है फिर भी सरकार ने उक्त ग्राम को नये खतियान में वन ग्राम घोषित कर दिया है. ये आदिवासी खरवार जाति के लोग खतियान लिए इधर उधर भटक रहे हैं.
जनता दरबार में मामला रखें : डीसी
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसी जानकारी पूर्व में नहीं मिली है. प्रभात खबर संज्ञान में लाया है तो ग्रामीण उपायुक्त के जनता दरबार में इस मामला को रखें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी तथा सरकार को प्रतिवेदित की जायेगी.
वन ग्राम है कुरूमखेता, जांच करेंगे : एके मिश्रा
वन प्रमंडल पदाधिकारी एके मिश्रा ने कहा कि कुरूमखेता वन ग्राम है, वहां गलत ढंग से दावा किया जा रहा है. ग्रामीणों के खतियान व वन पट्टा जब उन्हें प्रभात खबर ने दिखाया तो उन्होंने कहा कि अब वे इस दस्तावेज के आधार पर जांच करेंगे. जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें