23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आठ वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

कार्रवाई. अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध चला अभियान अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पंलिस प्रशासन ने रविवार रात अभियान चलाया. इस दौरान चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह गंगटिया घाट पर बालू लदे सात ट्रक, एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही छह चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया. एसपी के निर्देश पर […]

कार्रवाई. अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध चला अभियान

अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पंलिस प्रशासन ने रविवार रात अभियान चलाया. इस दौरान चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह गंगटिया घाट पर बालू लदे सात ट्रक, एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही छह चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया. एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.
लखीसराय : किऊल नदी के विभिन्न घाटों से लगातार हो रहे अवैध बालू उत्खनन की मिल रही शिकायतों पर एसपी अशोक कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार की रात में अपने मातहत पुलिस पदाधिकारियों, एसटीएफ व पुलिस जवान को धर-पकड़ अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके बाद अवैध बालू लदे सात ट्रक व एक ट्रैक्टर को जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने उक्त जानकारी दिया.
उन्होंने कहा कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह गंगटिया घाट पर बालू लोड कर अहले सुबह तक वाहनों के निकालने की जानकारी मिली थी. इस पर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा, चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने एसटीएफ व पुलिस बल के साथ छापेमारी की, जिसमें यह सफलता मिली. गंगटिया घाट पर इस छापेमारी की सूचना पाकर अन्य जगहों से बालू व्यवसायी पुलिस दबिश के पूर्व भागने में सफल रहे. जबकि कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा भी बालू लोड एक ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गंगटिया घाट से जब्त ट्रक नंबर बीआर 01 जीए – 4200, बीआर53 बी 8874, बीआर 01 जीए 7189, बीआर 09 आर 1510, बीआर 53 ए 7321, जेएच 10 एस 9811, बीआर 01 जीडी 6603 व गिरफ्तार चालक सुबोध कुमार देव गिरिडीह झारखंड, श्याम किशोर मंडल लखीसराय, सह चालक लखीसराय इंगलिश के ललन कुमार एवं देवघर झारखंड के रतन राय के विरुद्ध चानन थाना कांड संख्या 36 / 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं कवैया पुलिस द्वारा अवैध बालू ले जा रहे कवैया के चंदन व सदर थाना क्षेत्र के महिसोना ग्रामवासी राजू को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने जंगल पहाड़ों से आच्छादित गंगटिया किऊल नदी घाट से अवैध बालू खनन करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार न होने पर और भी कड़े कदम उठाये जायेंगे. अवैध बालू खनन की रोक को लेकर कजरा, सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी में बैरियर लगा कर 24 घंटे ड‍्यूटी पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इन लोगों के विरुद्ध खनन विभाग एवं वाहन एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें